उन्नाव रेप पीड़िता जिंदगी की जंग हार चुकी है. पीड़िता की मौत के बाद जहां पूरे उत्तर प्रदेश में गुस्सा और नाराजगी का माहौल दिखाई दे रहा है. वहीं रेप पीड़िता के पिता मांग कर रहे हैं कि हैदराबाद बलात्कार पीड़िता की तरह इन लोगों को भी मौत के घाट उतार दिया जाए. ऐसे में योगी सरकार पर विपक्ष भी हमलावर हो गई है.
पार्टी की रणनीति तय करने के लिए मैराथन मंथन करने आईं कांग्रेस की प्रभारी महासचिव प्रियंका वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के हालात को इमरजेंसी जैसा बताया है. उन्होंने कहा कि यूपी में महिला घर से निकलने में डरती है. अपराध होने के बाद एफआइआर तक नहीं लिखी जाती. सरकार निर्णय ले, वह महिलाओं के पक्ष में है या अपराधियों के। वहीं, हैदराबाद के एनकाउंटर पर उन्होंने टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया।
कांग्रेस महासचिव व प्रदेश प्रभारी प्रियंका वाड्रा लखनऊ पहुंचने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार ने अपराधियों की सुरक्षा अंत तक की. किसी महिला के लिए यह कितना मुश्किल है. वहां के बाद मैनपुरी, संभल और फिर उन्नाव में ऐसी घटना हो गई. मुख्यमंत्री कर क्या रहे हैं? महिलाओं के साथ अपराध में उप्र नंबर एक पर है.