Gujarat Exclusive > राजनीति > भगवान राम नैतिकता के थे प्रतीक, लेकिन उनके नाम पर भी किया जा रहा है भ्रष्टाचार: प्रियंका गांधी

भगवान राम नैतिकता के थे प्रतीक, लेकिन उनके नाम पर भी किया जा रहा है भ्रष्टाचार: प्रियंका गांधी

0
647

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अयोध्या में राम मंदिर के आसपास जमीनों की खरीद को लेकर योगी सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा है. प्रियंका गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि पहले चंदा में घपला और अब जमीन में घोटाला भाजपा राम के नाम पर लोगों को लूटने का काम कर रही है. प्रियंका ने दलितों की जमीन हड़कपने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस पूरे मामले की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच होनी चाहिए.

राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा खरीदी गई जमीनों पर प्रियंका गांधी ने हमला बोलते हुए कहा कि राम मंदिर के आसपास की जमीन पर लूट लगी हुई है, भाजपा के नेता, पदाधिकारी और सरकारी अधिकारी लूट में मिले हुए हैं. भगवान राम नैतिकता के प्रतीक थे और आप उनके नाम पर भी भ्रष्टाचार कर रहे हैं, पूरे देश की आस्था पर चोट पहुंचा रहे हैं. इतना ही नहीं प्रियंका ने आगे कहा कि दलितों की जो जमीन खरीदी नहीं जा सकती थी वो खरीदी व हड़पी गई और कुछ जमीनें ट्रस्ट को बहुत ज़्यादा पैसों के लिए बेची गईं. चंदे के पैसों के साथ घोटाला किया गया है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रियंका ने जिला स्तर के अधिकारी को जांच दिए जाने पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने ​इसमें जांच करने के लिए कहा है, इसमें जांच ज़िलाधिकारी स्तर के अधिकारी कर रहे हैं. ट्रस्ट सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बनाया गया था इसलिए जांच भी सुप्रीम कोर्ट के स्तर पर की जानी चाहिए.

गौरतलब है कि राम मंदिर निर्माण का फैसला आने के साथ अयोध्या में कई भाजपा नेता और अधिकारियों ने किसानों की जमीन औने-पौने दाम में खरीद ली है. इस जमीन पर राज्य सरकार नया अयोध्या विकसित करने की तैयारी कर रही है ऐसे में इनके द्वारा खऱीदी गई लाखों की जमीन करोड़ों में बेची जाएगी. मिल रही जानकारी के अनुसार कई नेता और अधिकारी अभी भी जमीनों को खरीदने की लाइन में लगे हुए हैं. इसका खुलासा होने के बाद योगी सरकार ने इसकी जांच कराने का फैसला किया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ludhiana-court-complex-blast-two-killed/