Gujarat Exclusive > राजनीति > प्रिंयका गांधी का केंद्र पर हमला, कहा- कोरोना टीका को पीएम मोदी ने प्रचार का साधन बनाया

प्रिंयका गांधी का केंद्र पर हमला, कहा- कोरोना टीका को पीएम मोदी ने प्रचार का साधन बनाया

0
575

कोरोना के बढ़ते आतंक के बीच केंद्र और राज्य सरकारों ने टीकाकरण की गति को तेज करने का फैसला किया है. लेकिन ज्यादातर राज्य सरकारें कोरोना पर काबू पाने के लिए टीकाकरण अभियान पर जोर देने का फैसला किया है. लेकिन टीका की कमी को लेकर कई राज्य सरकारों ने केंद्र पर टीका मुहैया नहीं करवाने का आरोप लगा रहे हैं. इस बीच महासचिव प्रियंका गांधी ने टीकाकरण को लेकर एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है. Priyanka Gandhi Corona Vaccine

कोरोना वैक्सीन का सबसे बड़ा उत्पादक आज दूसरे देश से मांगने को मजबूर Priyanka Gandhi Corona Vaccine

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कोरोना टीकाकरण को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर एक मीडिया रिपोर्ट साझा करते हुए लिखा “दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीन उत्पादक भारत, आज दूसरे देशों से वैक्सीन माँगने की स्थिति में क्यों आ गया और वहीँ ये निर्लज्ज सरकर इसे भी उपलब्धि की तरह प्रस्तुत करने की कोशिश क्यों कर रही है? ज़िम्मेदार कौन?.” Priyanka Gandhi Corona Vaccine

केंद्र की वजह से आज देश वैक्सीन के दान पर निर्भर Priyanka Gandhi Corona Vaccine

प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार से सवाल करते हुए एक अन्य ट्वीट में लिखा “वैक्सीन संकट मोदीजी के बयान के अनुसार उनकी सरकार पिछले साल ही वैक्सीनेशन के पूरे प्लान के साथ तैयार थी, तब जनवरी 2021 में मात्र 1 करोड़ 60 लाख वैक्सीनों का आर्डर क्यों दिया गया?, मोदीजी की सरकार ने भारत के लोगों को कम वैक्सीन लगाकर, ज्यादा वैक्सीन विदेश क्यों भेज दी?.”

गौरतलब है कि इससे पहले कल प्रिंयका ने गांगा घाट पर कोरोना के मृतक शवों को सफाई अभियान के नाम पर हटाने के मामले को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला था. घाट का एक वीडियो साझा करते हुए उन्होंने लिखा कि जीते जी ढंग से इलाज नहीं मिला. कितनों को सम्मान से अंतिम संस्कार नहीं मिला. सरकारी आंकड़ों में जगह नहीं मिली. अब कब्रों से रामनामी भी छीनी जा रही है. छवि चमकाने की चिंता में दुबली होती सरकार पाप करने पर उतारू है. ये कौन सा सफाई अभियान है? ये अनादर है-मृतक का, धर्म का, मानवता का.” Priyanka Gandhi Corona Vaccine

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/delhi-drive-through-vaccination-center/