Gujarat Exclusive > देश-विदेश > बारिश से किसानों की बढ़ी मुश्किलें, प्रियंका ने कहा- सरकार असंवेदनशीलता का दे रही परिचय

बारिश से किसानों की बढ़ी मुश्किलें, प्रियंका ने कहा- सरकार असंवेदनशीलता का दे रही परिचय

0
354

भंयकर सर्दी के बीच राजधानी दिल्ली में कल से होने वाली बारिश के बाद जहां एक तरफ सर्दी में इजाफा हुआ है. Priyanka Gandhi Farmer Movement

वहीं दूसरी तरफ दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर डटे किसानों को भी भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

प्रदर्शन कर रहे किसानों को ठंड और जलभराव की स्थिति से दो-चार होना पड़ रहा है. बावजूद किसान तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग पर अब भी डटे हुए हैं.

प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर बोला मोदी सरकार पर हमला Priyanka Gandhi Farmer Movement

भंयकर सर्दी और बारिश के बीच आंदोलन कर किसान वक्त के साथ ही साथ बीमार पड़ रहे हैं. इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार जमकर हमला बोला है.

प्रियंका ने मोदी सरकार को असंवेदनशील बताते हुए कहा “सर्द मौसम में दिल्ली बॉर्डर पर बैठे किसान भाइयों की मौत की खबरें विचलित करने वाली हैं.

मीडिया खबरों के मुताबिक अभी तक 57 किसानों की जान जा चुकी है और सैकड़ों बीमार है.

महीने भर से अपनी जायज मांगों के लिए बैठे किसानों की बातें न मानकर सरकार घोर असंवेदनशीलता का परिचय दे रही है.”

कल होगी किसानों संग बैठक Priyanka Gandhi Farmer Movement

किसान और सरकार के बीच अबतक सात दौर की वार्ता हो चुकी है. सावतें दौर की बैठक में 2 प्रस्ताव पर सहमति बनी थी लेकिन कृषि कानून और एमएसपी पर बात नहीं बन पाई थी.

सरकार ने दावा किया था कि अगली बैठक में इस मुद्दे पर भी किसानों के साथ चर्चा कर मामले का हल निकाल लिया जाएगा. Priyanka Gandhi Farmer Movement

इस बीच बैठक से पहले किसानों ने साफ कर दिया है कि अगले दौर की बातचीत में कोई नतीजा नहीं निकला तो अपने आंदोलन को और तेज करेंगे.

केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लागू किए गए 3 कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. Priyanka Gandhi Farmer Movement

राजधानी दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर डटे किसान कानून को रद्द करने की मांग करते हुए आंदोलन कर रहे हैं. किसानों का आंदोलन 39 वें दिन में प्रवेश कर चुका है.

पंजाब, हरियाणा के साथ ही साथ देश के अन्य राज्यों के किसानों का समर्थन मिल रहा है.

मोदी सरकार को जहां एक तरफ किसानों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है वहीं दूसरी ओर विपक्ष भी तीनों नए कानूनों को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोल रहा है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rashid-alvi-corona-vaccine/