Gujarat Exclusive > राजनीति > BJP के मंत्री किसानों को बता चुके हैं देशद्रोही, लेकिन सरकार को सुननी होगी बात: प्रियंका गांधी

BJP के मंत्री किसानों को बता चुके हैं देशद्रोही, लेकिन सरकार को सुननी होगी बात: प्रियंका गांधी

0
1048

केंद्र द्वारा पास किए गए तीन विवादित कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आठवें दिन भी प्रदर्शन जारी है. Priyanka Gandhi Farmer Support

किसानों और सरकार के बीत चौथे दौर की वार्ता आज होने वाली है बैठक से पहले किसानों ने साफ कर दिया है कि केंद्र सरकार के पास यह आखरी मौका है.

इससे पहले कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है. प्रियंका ने कहा कि सरकार को आज किसानों की बात सुननी होगी.

प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर बोला हमला Priyanka Gandhi Farmer Support

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा “भाजपा सरकार के मंत्री व नेता किसानों को- देशद्रोही बोल चुके हैं, आन्दोलन के पीछे इंटरनेशनल साजिश बता चुके हैं,

आन्दोलन करने वाले किसान नहीं लगते बोल चुके हैं. लेकिन आज बातचीत में सरकार को किसानों को सुनना होगा. किसान कानून के केंद्र में किसान होगा न कि भाजपा के अरबपति मित्र.”

 

इससे पहले भी लगा चुकी हैं आरोप

इससे पहले जब किसानों पर पुलिस ने हिंसा किया था उस दिन भी प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर हमला बोला था. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था

“भाजपा सरकार में देश की व्यवस्था को देखिए, जब भाजपा के खरबपति मित्र दिल्ली आते हैं तो उनके लिए लाल कालीन डाली जाती है. मगर किसानों के लिए दिल्ली आने के रास्ते खोदे जा रहे हैं.

दिल्ली किसानों के खिलाफ कानून बनाए वह ठीक, मगर सरकार को अपनी बात सुनाने किसान दिल्ली आए तो वह गलत? Priyanka Gandhi Farmer Support

विपक्ष के निशाने पर मोदी सरकार Priyanka Gandhi Farmer Support

कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली से सटे सीमाओं पर किसानों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. इसी बीच किसानों का कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समर्थन दे चुके हैं.

अकाली दल पहले ही इस कानून के विरोध में सरकार का साथ छोड़ चुकी है. इस बीच एक और सहयोगी दल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने भी साथ छोड़ने की धमकी दी है.

इतना नहीं मोदी सरकार की अब विदेशों में भी किसान आंदोलन को लेकर आलोचना हो रही है. Priyanka Gandhi Farmer Support

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/meeting-government-and-farmers-2/