Gujarat Exclusive > राजनीति > प्रियंका गांधी को 1 अगस्त तक सरकारी बंगला खाली करने का आदेश

प्रियंका गांधी को 1 अगस्त तक सरकारी बंगला खाली करने का आदेश

0
632

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी को मिले सरकारी बंगले का आवंटन रद्द कर दिया गया है. उन्हें 1 अगस्त तक बंगला खाली करने का आदेश दिया गया है. सरकार ने प्रियंका से 35, लोधी इस्टेट वाला बंगला खाली करने को कहा है. प्रियंका गांधी को एसपीजी सिक्योरिटी मिली हुई थी इसलिए ये बंगला मिला हुआ था. उनको मिली एसपीजी सिक्योरिटी पहले ही हटाई जा चुकी है. तब मोदी सरकार के फैसले के बाद कांग्रेस ने उसे एक साजिश करार दिया था.

नोटिस मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स की ओर से जारी किया गया है. 6-बी हाउस नंबर- 35 लोधी एस्टेट में प्रियंका गांधी फैमिली के साथ रहती हैं. लगभग दो दशक से प्रियंका इसी मकान में रह रही हैं. सूत्रों के मुताबिक, प्रियंका गांधी नोटिस का पालन करेंगी और इस पर उन्हें कुछ नहीं कहना है.

21 फरवरी 1997 को प्रियंका गांधी को ये बंगला आवंटित हुआ था. तब से लेकर अभी तक वो और उनका परिवार वहां रहता आ रहा है. अब बंगला खाली करने के लिए एक महीने का समय दिया गया है. केंद्र सरकार के हाउसिंग डिपार्टमेंट ने ये आदेश दिया है.

इस साल फरवरी में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को राजस्थान और छत्तीसगढ़ के सीएम ने राज्यसभा सीट की पेशकश की थी. हालांकि इस पर प्रियंका गांधी की ओर से कोई जवाब नहीं आया था. अगर प्रियंका गांधी राज्यसभा सदस्य चुनी जातीं तो वो बंगला बरकरार रख सकती थीं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-will-ban-chinese-company-from-highway-projects/