Priyanka Gandhi News: किसान आंदोलन के बीच उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने किसान महापंचायत में हिस्सा लिया. पंचायत में भीड़ इकट्ठा करने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत झोंक दी. इस दौरान प्रियंका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि उनका दिल कारोबारियों के लिए धड़कता है. Priyanka Gandhi News
सहारनपुर में किसान महापंचायत में प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, ”जो 3 कृषि क़ानून सरकार ने बनाए हैं वो राक्षस रूपी क़ानून हैं जो किसानों को मारना चाहते हैं. पहला क़ानून भाजपा के नेतृत्व के पूंजीपति मित्रों के लिए जमाखोरी के दरवाजे खोलेगा.” Priyanka Gandhi News
यह भी पढ़ें: लोकसभा में पीएम के भाषण के दौरान हंगामा, मोदी बोले- अधीर रंजन जी अब ज्यादा हो रहा
प्रियंका ने कहा कि ”मोदी सरकार सबकुछ बेचना चाहती है. इससे सिर्फ कुछ खरबपतियों को फायदा होगा.”
कांग्रस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा,
‘56 इंच की छाती के अंदर एक छोटा सा दिल है जो केवल कुछ उद्योगपतियों के लिये धड़कता है. 16,000 करोड़ के 2 हवाई जहाज ले लिये और 20,000 करोड़ संसद के सुंदरीकरण में खर्च कर दिया लेकिन किसानों का बकाया 15,000 करोड़ आज तक नहीं दिया.’
उन्होंने कहा, जाग जाइये, जिनसे आप उम्मीद रख रहे हैं ये आपके लिये कुछ नहीं करेगें. अब आप समझ जाइये. जो आपसे ये बड़े बड़े वायदे करते है, उनके शब्द खोखले हैं. प्रियंका ने अपील करते हुए कहा कि ये आपकी ज़मीन का आंदोलन है, आप पीछे मत हटिये. हम खड़े हैं, जब तक ये बिल वापस नहीं होते तब तक डटे रहिये. जब कांग्रेस की सरकार आएगी ये सभी बिल वापस होंगे और आपको समर्थन मूल्य का पूरा दाम मिलेगा. Priyanka Gandhi News
‘राक्षष की तरह तीनों कानून’
कांग्रेस नेता ने कहा तीनों कृषि कानून उस राक्षस की तरह हैं, जैसे राक्षस दुर्गम ने तबाही मचाई थी और फिर मां शाकंभरी ने लोगों का दुख दूर किया था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह किसानों और मजदूरों के साथ है, अब यह आंदोलन नहीं थम पाएगा. Priyanka Gandhi News
प्रियंका गांधी ने कहा 1955 में जवाहरलाल नेहरू ने जमाखोरी के खिलाफ कानून बनाए थे. लेकिन इस कानून को भाजपा सरकार ने खत्म कर दिया है. अब इन नए कानूनों से सिर्फ ‘अरबपतियों’ को मदद मिलेगी. उन्होंने कहा अब ये किसानों की उपज की कीमत खुद तय करेंगे. Priyanka Gandhi News