Gujarat Exclusive > राजनीति > पंजाब में जारी कलह के बीच प्रियंका गांधी से मिले नवजोत सिंह सिद्धू, BJP नेताओं ने बोला हमला

पंजाब में जारी कलह के बीच प्रियंका गांधी से मिले नवजोत सिंह सिद्धू, BJP नेताओं ने बोला हमला

0
846

दिल्ली दौरे के दूसरे दिन आज पंजाब कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रियंका गांधी से मुलाकात की. सिद्धू से मिलने के बाद प्रियंका गांधी राहुल और सोनिया गांधी से मिलने के लिए उनके आवास पहुंची. सिद्धू और प्रियंका की मुलाकात को लेकर अटकलों का दौर जारी है. लेकिन इस बीच भाजपा को कांग्रेस पर हमला बोलने का मौका मिल गया है. priyanka gandhi sidhu meet politics 

कांग्रेस में नहीं है निर्णय लेने की क्षमता priyanka gandhi sidhu meet politics  

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रियंका गांधी और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच होने वाली मुलाकात को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस में लगातार नेता छोड़कर चले जा रहे हैं. इसका सबसे बड़ा कारण यही है कि उनमें निर्णय करने की क्षमता नहीं है. उनमें निर्णय करने वाले नेता नहीं रहे. इन्हें पता नहीं कौन-सा दरवाजा खटखटाना है और जो नेता उपलब्ध हैं उनमें निर्णय लेने की ताकत नहीं है.

नेताओं का पार्टी छोड़ना कांग्रेस के लिए चेतावनी priyanka gandhi sidhu meet politics 

नवजोत सिंह सिद्धू को दिल्ली तलब किए जाने पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने भी हमला बोला है. अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस ख़त्म होने के कगार पर है. इनके सभी जगह झगड़े चल रहे हैं. डूबते जहाज से चूहें छलांग मारकर जाते हैं वैसे ही इनके नेता छलांग मारकर जा रहे हैं. यह किसी पार्टी के ख़त्म होने की पूर्व चेतावनी होती है. priyanka gandhi sidhu meet politics 

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने सिद्धू पर हमला बोलते हुए कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू एक गुमराह मिसाइल है जिसका कोई कंट्रोल नहीं है. जो किसी भी दिशा में हिट कर सकती है. आज पंजाब को अभिनय करने वाले की नहीं बल्कि राज्य के विकास के बारे में सोचने वाले की जरूरत है. priyanka gandhi sidhu meet politics 

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/repeater-student-exam-center-cctv/