Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना पर प्रियंका गांधी ने सीएम योगी को किया आगाह

कोरोना पर प्रियंका गांधी ने सीएम योगी को किया आगाह

0
451

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों पर प्रियंका गांधी(Priyanka Gandhi) ने चिंता जताई है.

इस बीच कांग्रेस महासचिव ने सीएम योगी (CM Yogi) को पत्र लिखकर आगाह किया है.

प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी को राज्य में कोरोना वायरस से मरीजों की बढ़ती संख्या पर चिट्ठी लिखी है.

दो पन्नों की लिखी इस चिट्ठी में उन्होंने लिखा कि राज्य में कल 2500 मामले सामने आए हैं. नए मरीजों की संख्या में बाढ़ सी आई है.

प्रियंका गांधी ने लिखा,

“महानगरों के अलावा गांव भी इससे अछूते नहीं है.

आपकी सरकार ने ‘नो टेस्ट, नो कोरोना’ की पॉलिसी अपना रखी है.

इससे स्थिति विस्फोटक हो गई है.”

जब तक पारदर्शी तरीका नहीं अपनाया जाएगा, लड़ाई अधूरी रहेगी और हालात और भयावह होती जाएगी.

अस्पतालों की हालत खराब

कांग्रेस नेता ने कहा कि अस्पतालों की हालत बहुत ही खराब है. लोग इस कोरोना से कम व्यवस्था से डर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि कारण है कि लोग टेस्ट कराने के लिए नहीं आ रहे हैं.

यह सरकार के लिए असफलता है. कोरोना का डर दिखाकर भ्रष्टाचार हो रहा है. इस पर लगाम न लगाई गई तो हालात विपदा में बदल जाएंगे.

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा,

“आपकी सरकार की ओर से दावा किया गया कि डेढ़ लाख बेड की व्यवस्था कर ली गई है.

लेकिन 20 हजार मरीज आने के बाद ही अफरातफरी मच गई है.”

प्रियंका ने कहा कि प्रधानमंत्री बनारस के सांसद हैं, रक्षामंत्री लखनऊ से सांसद हैं और कई मंत्री उत्तर प्रदेश हैं.

ऐसे में वाराणसी, लखनऊ और आगरा जैसे शहरों में अस्थाई अस्पताल क्यों नहीं खोले जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: देश में कोरोना वायरस के 24 घंटे में 48916 नए मामले

साथ ही कांग्रेस महासचिव ने होम आइसोलेशन पर कहा कि इसे आनन-फानन में लागू नहीं किया जा सकता है.

प्रियंका गांधी ने आगे लिखा,  ‘महोदय, स्थिति गंभीर होती जा रही है.

आपसे आग्रह करती हूं कि सिर्फ प्रचार या न्यूज मैनेज करने से ये लड़ाई नहीं लड़ी जा सकती है.’

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें