Gujarat Exclusive > राजनीति > प्रियंका गांधी ने योगी पर बोला हमला, कहा- अब कब्रों से रामनामी भी छीनी जा रही है

प्रियंका गांधी ने योगी पर बोला हमला, कहा- अब कब्रों से रामनामी भी छीनी जा रही है

0
462

कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी को जब से प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई है. लगातार वह योगी सरकार के खिलाफ हमलावर रुख अपनाए हुए हैं. प्रियंका गांधी ने कोरोना महामारी को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला है. उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर तो घाट कब्रिस्तान में तब्दील हुए नजर आ रहे हैं. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी लगातार सोशल मीडिया के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोल रहे हैं. Priyanka Gandhi Yogi government attacked

इस मामले को लेकर प्रियंका गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो साझा कर लिखा “जीते जी ढंग से इलाज नहीं मिला. कितनों को सम्मान से अंतिम संस्कार नहीं मिला. सरकारी आंकड़ों में जगह नहीं मिली. अब कब्रों से रामनामी भी छीनी जा रही है. छवि चमकाने की चिंता में दुबली होती सरकार पाप करने पर उतारू है. ये कौन सा सफाई अभियान है? ये अनादर है-मृतक का, धर्म का, मानवता का.”

केंद्र की मोदी सरकार पर प्रियंका ने बोला हमला Priyanka Gandhi Yogi government attacked

इससे पहले प्रियंका गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ग्राफ साझा करते हुए ट्वीट कर लिखा था” भारत सबसे बड़ा वैक्सीन उत्पादक देश है. भाजपा सरकार ने 12 अप्रैल को टीका उत्सव मना दिया, लेकिन वैक्सीन की कोई व्यवस्था नहीं की और इन 30 दिनों में हमारे टीकाकरण में 82% की गिरावट आई. मोदी जी वैक्सीन फैक्ट्रियों में गए, फोटो भी खिंचाई मगर उनकी सरकार ने वैक्सीन का पहला ऑर्डर जनवरी 2021 में क्यों किया? Priyanka Gandhi Yogi government attacked

प्रियंका ने आगे लिखा “अमरीका और अन्य देशों ने हिंदुस्तानी वैक्सीन कंपनियों को बहुत पहले ऑर्डर दे रखा था. इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? घर-घर वैक्सीन पहुंचाए बिना कोरोना से लड़ना असम्भव है.”

देश में कोरोना की स्थिति

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में 1 लाख 96 हजार 427 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 3,511 कोरोना संक्रमितों की मौत दर्ज की गई. आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 69 लाख 48 हजार के पार पहुंच गई है. जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 3 लाख 7 हजार 231 हो गई है. Priyanka Gandhi Yogi government attacked

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/sushil-kumar-railway-suspend/