कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी को जब से प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई है. लगातार वह योगी सरकार के खिलाफ हमलावर रुख अपनाए हुए हैं.
प्रियंका गांधी ने इस बार उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला है.
उन्होंने राज्य में होने वाले अपराध पर पर्दा डालने का योगी सरकार पर आरोप लगाया है.
ट्वीट कर प्रियंका बोला हमला
प्रिंयका गांधी ने ट्वीट कर अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ग्राफ भी साझा किया जिसमें उन्होंने दिखाने की कोशिश किया कि राज्य में दो दिनों में अपराध का ग्राफ बढ़ा है.
साथ ही साथ उन्होंने लिखा- यूपी के सीएम सरकार की स्पीड बताते हैं और अपराध का मीटर उससे दोगुनी स्पीड से भागने लगता है.
प्रत्यक्षम् किम् प्रमाणम्
ये यूपी में केवल दो दिनों का अपराध का मीटर है. यूपी सरकार बार-बार अपराध की घटनाओं पर पर्दा डालती है मगर अपराध चिंघाड़ते हुए प्रदेश की सड़कों पर तांडव कर रहा है.
यह भी पढ़ें: JEE-NEET परीक्षा को लेकर गरम हुई सियासत, राहुल- प्रियंका ने दी केंद्र को सलाह
इससे पहले JEE-NEET परीक्षा के बहाने केंद्र पर बोला था हमला
इससे पहले प्रियंका गांधी ने JEE-NEET परीक्षा के बहाने केंद्र सरकार पर हमला बोला था. इस मामले को लेकर उन्होंने ट्वीट कर कहा था “कोरोना को लेकर देश में परिस्थितियां अभी सामान्य नहीं हुईं हैं.
ऐसे में अगर NEET और JEE परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों ने कुछ चिंताएं जाहिर की हैं तो भारत सरकार व टेस्ट कराने वाली संस्थाओं को उस पर सही से सोच विचार करना चाहिए.”
गौरतलब है कि प्रियंका गांधी को जब से कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी है वह लगातार प्रदेश के उस बड़े और छोटे मुद्दों को उठा रही हैं. जिससे आम आदमियों का हित जुड़ा हुआ है.
प्रदेश में बनने वाली तमाम घटनाओं को लेकर प्रियंका योगी सरकार पर हमलावर रहती है.
इतना नहीं योगी सरकार पर प्रियंका ने इससे पहले जंगलराज का भी आरोप लगा चुकी है.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/sonia-will-remain-congress-president/