Gujarat Exclusive > राजनीति > प्रियंका सरकारी बंगला नोटिस, कांग्रेस ने केंद्र पर बदले की भावना का लगाया आरोप

प्रियंका सरकारी बंगला नोटिस, कांग्रेस ने केंद्र पर बदले की भावना का लगाया आरोप

0
1108

केंद्र सरकार की केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय की ओर से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को दिल्ली स्थित सरकारी बंगला को खाली करने को लेकर नोटिस भेजा गया है. प्रियंका को भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि एसपीजी सुरक्षा खत्म होने के बाद वह सरकारी घर की हकदार नहीं हैं. इसलिए बंगले का आवंटन एक जुलाई से समाप्त किया जाता है.

प्रियंका गांधी को भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि अगर सरकारी बंगला खाली नहीं किया गया तो नियमों के मुताबिक दंडात्मक किराया चुकाना होगा. केंद्र सरकार के इस फैसले पर कांग्रेस भड़क गई है. कांग्रेस का कहना है कि केंद्र की भाजपा बदलने की भावना के साथ कार्रवाई कर रही है. इस मामले को लेकर कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार बदले की भावना में अंधी हो गई है. उनको मिलने वाली नोटिस से साफ दिखता है कि योगी-मोदी सरकार बैचेन नजर आ रही है.

 

उन्होंने एक वीडियो मैसेज जारी करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में जिस तरीके से प्रियंका जी ने राजनीतिक सक्रियता दिखाई है उससे मोदी सरकारी हतोत्साहित होकर घर खाली करने का नोटिस जारी कर दिया. इस तरह के कुंठित सरकार के तुगलकी फैसलों से हम डरने वाले नहीं. ना ही बदलने की भावना रखने वाली सरकार के इस फैसले से हम दुखी होंगें.

गौरतलब हो कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव से बिल्कुल पहले प्रियंका गांधी को बड़ी जिम्मेदारी दिया था. उत्तर प्रदेश में महासचिव की जिम्मेदारी मिलने के बाद से वह लगातार हर उस छोटे बड़े मुद्दे को लेकर योगी सरकार को घेरने की कोशिश कर रही हैं. जिससे आम आदमियों का सरोकार जुड़ा है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/shivraj-cabinet-expanded-28-ministers-sworn-in/