Gujarat Exclusive > राजनीति > यूपी चुनाव: राहुल गांधी ने कृषि कानून तो प्रियंका ने बेरोजगारी को लेकर भाजपा को घेरा

यूपी चुनाव: राहुल गांधी ने कृषि कानून तो प्रियंका ने बेरोजगारी को लेकर भाजपा को घेरा

0
467

यूपी में चार चरणों के मतदान के बाद अब चुनाव दिलचस्प मोड़ पर है. सपा और भाजपा लगातार इन चरणों में जीत का दावा कर रही हैं, 27 फरवरी को होने जा रहे पांचवें चरण के मतदान में 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है. अलग-अलग पार्टी के कुल 692 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इस चरण में धार्मिक नगरी अयोध्या, प्रयागराज और चित्रकूट के अलावा कांग्रेस के गढ़ में भी मतदान होने वाला है.

पांचवें चरण में रायबरेली की 6 सीटों में से एक पर मतदान होने वाला है. बाकी 5 सीटों पर चौथे चरण में मतदान संपन्न हो चुका है. इसके अलावा अमेठी जिसे गांधी परिवार का गढ़ कहा जाता है वहां भी मतदान संपन्न होने वाला है. परिवार की प्रतिष्ठा को बचाने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लगातार कोशिश करती हुईं नजर आ रही हैं.

उत्तर प्रदेश के अमेठी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर वार किया. प्रियंका ने कहा कि इन 5 सालों में कितनों को रोज़गार मिला है?, इन्होंने जो जानबूझकर 12 लाख सरकारी पदों को खाली रखा है उसे हम सबसे पहले भरेंगे. इसकी हमने पूरी लिस्ट बनाई हुई है. इसके अलावा हम 8 लाख नए रोज़गार देंगे.

उत्तर प्रदेश के जगदीशपुर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूरा उत्तर प्रदेश जानता है कि भारत के प्रधानमंत्री आकर वोट लेने के लिए कुछ भी बोल जाएंगे. पूरा देश जानता है कि नरेंद्र मोदी ने किसानों की आमदनी दोगुनी करने का वादा किया था और फिर तीन क़ाले क़ानून लागू किए. इन क़ानूनों का लक्ष्य था, कि जो आज किसानों को मिलता हैं वह उनसे छीनकर भारत के सबसे बड़े 4-5 अरबपतियों को दे दिया जाएं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/election-rally-cm-yogi-attacked-the-sp-government/