Gujarat Exclusive > देश-विदेश > योगी पुलिस पर प्रियंका ने बोला बड़ा हमला, अभी भी पुलिस हिरासत में कई बेकसूर

योगी पुलिस पर प्रियंका ने बोला बड़ा हमला, अभी भी पुलिस हिरासत में कई बेकसूर

0
331

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज अचानक मुजफ्फरनगर पहुंचीं. प्रियंका गांधी सीधे मौलाना असद के घर पहुंचीं जहां उन्होंने पीड़ित लोगों से बात की. बताया जा रहा है प्रियंका गांधी के साथ कांग्रेस नेता इमरान मसूद और पूर्व विधायक पंकज मलिक भी थे.

प्रियंका गांधी ने मुजफ्फरनगर में कई परिवारों से मुलाकात की. प्रियंका ने कहा कि मौलाना असद ने मुझे बताया कि पुलिस ने मदरसे के अंदर घुसकर छात्रों को बेरहमी से पीटा और फिर बच्चों को जेल में डाल दिया. प्रियंका ने कहा कि पीड़ितों में किसी का हाथ टूटा हुआ है और किसी के टांगों में पट्टी हुई है. प्रियंका के अनुसार पीड़ित लोगों का कहना है कि पुलिस ने घरों में घुसकर लोगों के साथ मारपीट की है.

 

वहीं प्रियंका गांधी दूसरे परिवार नूर मोहम्मद के यहां पहुं. यहां पीड़ितों का हाल देख प्रियंका ने कहा कि यह बहुत ही दर्दनाक है. उन्होंने कहा कि पीड़िता सात माह की गर्भवती हैं और उसके छोटी सी एक बच्ची है. प्रियंका ने कहा हम कोशिश करेंगे कि जहां- जहां अन्याय हुआ हम वहां जाएंगे और पीड़ित लोगों की मदद करेंगे. उनका कहना है कि पुलिस का काम जनता की सुरक्षा करना है लेकिन यहां तो उल्टा हुआ है.

उसके बाद वे कांग्रेसी नेताओं के साथ सीधे 20 दिसंबर को हिंसक उपद्रव के दौरान गोली लगने से मारे गए भूरा उर्फ नूर मोहम्मद के घर पहुंचीं. यहां भी प्रियंका गांधी ने मृतक नूरा के परिजनों से बातचीत की.उन्होंने कहा कि कांग्रेस उन्हें न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करेगी. ऐसी जानकारी मिल रही है कि प्रियंका गांधी यहां से मेरठ जाने की तैयारी बना रही हैं.