Priyanka Singh Case: बॉम्बे हाईकोर्ट से बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका सिंह को झटका लगा है. कोर्ट ने प्रियंका सिंह के खिलाफ एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) का केस बरकरार रखा है. सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती की शिकायत पर यह केस दर्ज किए गए थे. Priyanka Singh Case
सुशांत सिंह की बहन प्रियंका सिंह को हाई कोर्ट से राहत नहीं मिली, जबकि कोर्ट ने मीतू सिंह पर रद्द एफआईआर रद्द कर दी. प्रियंका पर एफआईआर कायम रहेगी. प्रियंका सिंह के खिलाफ आए फैसले को परिवार के वकील विकास सिंह सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे. Priyanka Singh Case
यह भी पढ़ें: दूसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड के सामने रखा मुश्किल लक्ष्य, अश्विन ने जड़ा शतक
पिछले साल जून में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनके परिजनों ने मामले में रिया का रोल होने का आरोप लगाया था जिसकी जांच विभिन्न एजेंसियों द्वारा की जा रही है. फैसले पर रिएक्शन देते हुए रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने ट्वीट किया, ‘हम फैसले से सहमत हैं. ऐसा लगता है कि आखिरकार रिया चक्रवर्ती की न्याय और सत्य के लिए आवाज को सुना गया. सत्यमेव जयते’ Priyanka Singh Case
क्या था मामला
रिया चक्रवर्ती ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में 7 सितंबर 2020 को दिवंगत अभिनेता सुशांत की बहनों प्रियंका और मीतू पर केस दर्ज कराया था. सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने अपनी शिकायत में सुशांत की बहनों प्रियंका सिंह और मीतू सिंह पर आरोप लगाया था कि उन्होंने दिल्ली के डॉक्टर तरुण कुमार से मिलकर सुशांत के लिए फर्जी प्रिस्क्रिप्शन लिखवाया था. Priyanka Singh Case
रिया का आरोप था कि सुशांत की मानसिक हालत जानें बिना उनके लिए दवाइंया लिख दी गई थीं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि सुशांत को 8 जून को यह दवाइयां प्रिस्क्राइब की गई थीं और 14 जून को एक्टर ने खुदकुशी कर ली थी. इसलिए तीनों पर खुदकुशी करने के लिए मजबूर करने का भी आरोप बनता है. Priyanka Singh Case
बांद्रा पुलिस ने मामले में आईपीसी की 420 ,464,465,466,468,474,306 ,120B /34 के साथ ही NDPS कानून की धाराएं 8(1),21,22 ,29 के तहत भी की धाराएं भी लगाई थीं.रिया ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में प्रियंका सहित राम मनोहर लोहिया अस्पताल के एक डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कराया था. Priyanka Singh Case