Gujarat Exclusive > देश-विदेश > सिंधिया समर्थक विधायकों को भोपाल लौटने पर सता रहा सुरक्षा का डर, राज्यपाल को लिखा पत्र

सिंधिया समर्थक विधायकों को भोपाल लौटने पर सता रहा सुरक्षा का डर, राज्यपाल को लिखा पत्र

0
701

पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले विधायकों को भापाल वापसी पर डर सता रहा है. इन विधायकों ने मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन को पत्र भेजकर सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कांग्रेस के ये कथित बागी विधायक बेंगलुरु में हैं और विधानसभा अध्यक्ष का नोटिस मिलने के बाद सुरक्षा कारणों से भोपाल लौटने में असमर्थ हैं. इसलिए इन्होंने राज्यपाल को पत्र भेजकर सुरक्षा की मांग की है.

मालूम हो कि ये विधायक शुक्रवार भोपाल आने के लिए बेंगलुरु हवाई अड्डे पर पहुंच गए थे लेकिन अंतिम क्षणों में सुरक्षा के चलते विधायकों का भोपाल आना रद्द हो गया. विधायकों की वापसी की खबर पर शुक्रवार शाम को भोपाल में बड़ी संख्या में भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता हवाई अड्डे पर जमा हो गए थे.

सूत्रों के मुताबिक विधायकों का पत्र मिलने के बाद राज्यपाल ने प्रदेश के नव नियुक्त पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी को राजभवन बुलाया गया. इससे यहां यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि राज्यपाल ने जौहरी को विधायकों की सुरक्षा के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए राजभवन बुलाया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि विधायकों के आने की खबर सुनने के बाद एयरपोर्ट पहुंचे नेताओं के बीच वहां नारेबाजी और मामूली हाथापाई भी हुई. इनमें से पुलिस ने कुछ को हिरासत में लिया. पुलिस द्वारा हवाई अड्डे क्षेत्र में धारा 144 लगाई गई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-congress-fears-horse-trading-before-rajya-sabha-election-party-mla-leaves-for-rajasthan/