Gujarat Exclusive > देश-विदेश > नागरिकता कानून के विरोध में जामिया में उग्र हुआ प्रदर्शन, कई गाड़ी आग के हवाले

नागरिकता कानून के विरोध में जामिया में उग्र हुआ प्रदर्शन, कई गाड़ी आग के हवाले

0
485

नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन क़ानून (CAA) के खिलाफ देश के अलग अलग राज्यो में प्रदर्शन हो रहे है. कई राज्यों के जिलों में इंटरनेट सेवा को बंध कर दीया गया है. इसी दौरान जामिया मिल्लिया इस्लामिया हो रहा प्रदर्शन रविवार को हिंसक हुआ. प्रदर्शनकारीओने कई बसो को आग के हवाला किया. घटना स्थल पर दमकल कि 4 गाड़ीयां पहोंची. प्रदर्शनकारीओने दमकल की गाड़ीओ पर भी हमला कर दिया. जिसमें एक फायरमैन को काफी चौटे आई. जामिया की लाइब्रेरी में भी तोड़-फोड़ की गई है. पुलिस ने जामिया के 50 जितने छात्र को हिरासत में लिया है. कुछ देर अराजकता की स्थिति रहने के बाद पुलिस ने अब इलाके में फ्लैग मार्च किया है. अब हालात नियंत्रण में है. इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

इससे पहले तोड़ फोड़, नोएडा से न्यूफ्रेंड्स कॉलोनी की तरफ आ रही बसों में की गई. कुछ सरकारी बसों में यात्री बैठे हुए थे, तभी अचानक भीड़ ने लाठी-डंडों और पत्थरों से बस पर हमला कर दिया. कई बसों में आग लगा दी. जिसके बाद बाहर खड़े राहगीर भी मौके से भागते नजर आए. प्रदर्शन दिल्ली के ओखला, जामिया और कालिंदी कुंज वाले इलाके में हुआ.

इससे पहले जामिया के छात्रों ने जामिया मिलिया इस्लामिया के बाहर हिंसा को अंजाम दिया था. हालांकि रविवार को जामिया प्रशासन ने बयान जारी करते हुए स्पष्ट कर दिया है आज हो रहे प्रदर्शन में उनके विश्वविद्यालय के छात्र शामिल नहीं है.