Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदबाद के मकतमपुरा वार्ड में कांग्रेस का विरोध, AIMIM के कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी

अहमदबाद के मकतमपुरा वार्ड में कांग्रेस का विरोध, AIMIM के कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी

0
671

अहमदबाद: स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारियों में राजनीतिक दल से जुड़े लोग इन दिनों व्यस्त हैं. मकतमपुरा वार्ड में कांग्रेस का विरोध किया गया. Protest against congress candidates

मकतमपुरा वार्ड में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस और एआईएमआईएम कार्यकर्ताओं के बीच आपस में झगड़ा हो गया.

कांग्रेस के पारंपरिक वोट बैंक में सेंध

मकतमपुरा वार्ड में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कड़वा अनुभव करना पड़ा.

मामला उस वक्त सामने आया जब कांग्रेस और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए. Protest against congress candidates

AIMIM के समर्थकों ने कांग्रेस समर्थकों को देखने के बाद ओवैसी के पक्ष में नारा लगाने लगे. जिसके बाद कांग्रेसी कार्यकर्ता भी आंदोलित हो गए.

मामला सामने आने के बाद ऐसा लग रहा है कि ओवैसी की पार्टी कांग्रेस के पारंपरिक वोट बैंक में सेंध लगाने में कामयाब होती नजर आ रही है.

स्थानिक लोगों ने काम नहीं करने का लगाया आरोप

मकतमपुरा वार्ड में कांग्रेस ने डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. अहमदाबाद नगर निगम चुनाव के लिए मतदान 21 फरवरी को निर्धारित है और परिणाम 23 फरवरी को घोषित किए जाएंगे.

मकतमपुरा वार्ड से कांग्रेस ने एक नए चेहरे के साथ तीन पुराने नगरसेवकों को मैदान में उतारा है. Protest against congress candidates

मकतमपुरा वार्ड में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष वजीर खान पठान के बेटे समीर खान पठान को टिकट दिया गया है.

जबकि हाजी असरार बेग मिर्जा, रोशनबेन वोरा और निलम दीवान को टिकट दिया गया है.

मकतमपुरा वार्ड में काम नहीं करने का आरोप Protest against congress candidates

मकतमपुरा में लोग आरोप लगा रहे हैं कि कोई काम ठीक से नहीं हो रहा है. कांग्रेस पिछले 10 वर्षों से मकतमपुरा में सत्ता में है.

जीतने वाले उम्मीदवार पांच साल तक गायब रहते हैं. लेकिन जब चुनाव नजदीक आता है नेता वोट मांगने के लिए जनता के बीच आने लगते हैं. Protest against congress candidates

बरसात के मौसम में मेमण हॉल से घांची हॉल तक पानी भर जाता है. यह परेशानी आज की नहीं बल्कि सालों की है लेकिन इसका कोई हल नहीं निकल रहा है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/shakti-singh-gohil-fisherman-release/