Gujarat Exclusive > देश-विदेश > नूपुर शर्मा के खिलाफ देश भर में विरोध प्रदर्शन, पथराव-आगजनी के बाद रांची में लगा कर्फ्यू

नूपुर शर्मा के खिलाफ देश भर में विरोध प्रदर्शन, पथराव-आगजनी के बाद रांची में लगा कर्फ्यू

0
107

नई दिल्ली: आज दोपहर जुमा की नमाज के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में भाजपा की निलंबित नेता नूपुर शर्मा के विवादित बयान को विरोध प्रदर्शन किया गया. रांची में विरोध प्रदर्शन के दौरान कुछ लोगों ने वाहनों में आग लगाई, तोड़फोड़ और पथराव किया. जिसके बाद जिला प्रशासन ने शहर के हिंसा प्रभावित इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया है.

रांची के डीआईजी अनीश गुप्ता के मुताबिक हम प्रयास कर रहे हैं. स्थिति नियंत्रण में है. भारी बलों की तैनाती की गई है. वरीय पदाधिकारी मौके पर मौजूद हैं। मामले की जांच की जा रही है.

इसके अलावा उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के अटाला इलाके में भाजपा से निलंबित नेता नूपुर शर्मा और भाजपा से निष्कासित नेता नवीन कुमार जिंदल की विवादित बयान को लेकर पथराव हुआ.प्रयागराज के एसएसपी अजय कुमार ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कहा कि अटाला क्षेत्र में सकुशल नमाज अदा होने के बाद लोग अपने घर जा चुके थे. कुछ देर बाद कुछ युवक गलियों में आए और पथराव किया. पुलिस ने काफी देर तक उनको समझाने का प्रयास किया पर वो लोग नहीं माने. वारदात में कुछ नाबालिग लोग भी शामिल थे.

उन्होंने आगे बताया कि पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर सबको अपने- अपने घर भेजा. इसके बाद भी कुछ लोग गलियों में नारेबाजी करते रहें. कुछ पुलिसकर्मियों को हल्की चोटें आई हैं. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. मौके पर RAF और PAC के जवान मौजूद हैं.

इसके अलावा दिल्ली के जामा मस्जिद में भी लोग जमा हुए और नूपुर शर्मा के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस मामले को लेकर सेंट्रल दिल्ली की डीसीपी श्वेता चौहान ने कहा कि यह लोग नवीन जिंदल और नूपुर शर्मा के विवादित बयान को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. हमने 10-15 मिनट में इस पर काबू पा लिया था. इन लोगों ने प्रदर्शन सड़क पर और बिना अनुमति के किया था जिस पर हम क़ानूनी कार्रवाई करेंगे.

उधर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के विभिन्न शहरों में पथराव की घटनाओं के बाद प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. ACS होम अवनीश अवस्थी, कार्यवाहक DGP, ADG लॉ एंड ऑर्डर जैसे अधिकारी पुलिस मुख्यालय से स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. ACS होम अवनीश अवस्थी ने भी ज़िलों की स्थिति से संबंधित रिपोर्ट मांगी है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-inaugurates-in-space-headquarters/