पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाला है. लेकिन उससे पहले राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई है. अभी कुछ दिन पहले मिलकर चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाली अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सिसवान में राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के आवास का घेराव किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने सुखबीर सिंह बादल को हिरासत में ले लिया. protest against punjab government
पंजाब सरकार के खिलाफ विपक्ष का विरोध प्रदर्शन
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने इस मौके पर कहा कि वैक्सीन में घोटाला, स्कॉलरशिप में घोटाला लगभग हर चीज़ में ये सरकार घोटाला कर रही है. हमारी मांग है कि राज्य सरकार मामले की निष्पक्ष जांच करे और स्वास्थ्य मंत्री बलवीर सिंह को फौरन उनके पद से हटाया जाए. protest against punjab government
राज्य सरकार पर घोटाले का लगाया आरोप protest against punjab government
गौरतलब है कि इससे पहले शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब सरकार के टीकाकरण नीति पर हमला बोला था. सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब सरकार पर प्राइवेट अस्पतालों को ज्यादा कीमत पर वैक्सीन बेचने का आरोप लगाया था. बादल के मुताबिक केंद्र सरकार से मिलने वाली कोरोना वैक्सीन को राज्य सरकार 400 में खरीदकर प्राइवेट अस्पतालों में 1060 रुपये में बेच रही थी. protest against punjab government
अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर शिरोमणि अकाली दल और मायावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी ने हाथ मिला लिया है. इस गठबंधन का ऐलान करते हुए सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि अगले चुनाव में 117 सीटों में 20 सीटों पर बसपा अपने उम्मीदवार खड़े करेगी. जबकि 97 सीटों पर शिरोमणि अकाली दल ने चुनाव लड़ने का फैसला किया है. protest against punjab government
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/akhilesh-yadav-bsp-mla-meet/