Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद में भी जामिया छात्रों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन, पुलिस की हिरासत में प्रदर्शनकारी छात्र

अहमदाबाद में भी जामिया छात्रों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन, पुलिस की हिरासत में प्रदर्शनकारी छात्र

0
278

नागरिकता कानून को लेकर जामिया में हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद अब देशभर में प्रोटेस्ट शुरू हो चुके हैं. कई यूनिवर्सिटी के छात्रों ने जामिया के समर्थन में मार्च और प्रोटेस्ट बुलाया है. छात्र दिल्ली पुलिस पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. जामिया के छात्रों के साथ होने वाली बर्बता के खिलाफ जहां कई यूनिवर्सिटी के छात्रों ने क्लासेज के बॉयकॉट का ऐलान किया है वहीं आज अहमदाबाद में भी जामिया के छात्रों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया गया.

अहमदाबाद के आईआईएम के बाहर अलग-अलग संस्था से जुड़े लोगों ने प्रोटेस्ट किया जिसमें बड़ी तादाद में आईआईएम में शिक्षा हासिल करने वाले छात्रों ने भी हिस्सा लिया. हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर जहां छात्र इस कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं वहीं दिल्ली पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की जा रही है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार अहमदाबाद में होने वाले इस विरोध प्रदर्शन को लेकर पुलिस परमीशन नहीं ली गई थी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 80 से ज्यादा छात्रों को हिरासत में लेकर यूनिवर्सिटी पुलिस स्टेशन में ले जा रही है.