Gujarat Exclusive > गुजरात > गांधीनगर में LRD परीक्षा का विरोध, पुलिस ने प्रदर्शनकारी उम्मीदवारों पर किया लाठीचार्ज

गांधीनगर में LRD परीक्षा का विरोध, पुलिस ने प्रदर्शनकारी उम्मीदवारों पर किया लाठीचार्ज

0
1572

गांधीनगर: गांधीनगर में LRD परीक्षा में होने वाली नाइंसाफी के खिलाफ विरोध करने वाले 200 से अधिक उम्मीदवारों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. Protest LRD exam

पुलिस ने शांति से विरोध करने वाले उम्मीदवारों के साथ आरोपियों जैसा व्यवहार करते हुए जबरदस्ती मौके से हटा दिया.

इतना ही नहीं पुलिस ने विरोध करने वाले उम्मीदवारों को पुलिस वैन में बैठाकर पुलिस स्टेशन ले गई.

विरोध प्रदर्शन करने वाले उम्मीदवारों पर लाठीचार्ज Protest LRD exam

गुजरात की राजधानी गांधीनगर में एलआरडी उम्मीदवार परीक्षा में होने वाले अन्याय के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.

इसी दौरान पुलिस प्रदर्शन करने वाले LRD उम्मीदवारों को हिरासत में ले लिया. परीक्षा का परिणाम घोषित करने की मांग को लेकर उम्मीदवार कई बार आवेदन पत्र दे चुके हैं.

लेकिन परीक्षा का परिणाम घोषित नहीं कर रही इसे लेकर उम्मीदवारों में नाराजगी का माहौल देखा जा रहा है. Protest LRD exam

गांधीनगर के सेंट्रल विस्टा गार्डन में 200 से अधिक एलआरडी उम्मीदवार विरोध करने के लिए पहुंचे थे.

शांति से विरोध करने वाले उम्मीदवारों पर पहले तो पुलिस ने लाठीचार्ज किया उसके बाद उम्मीदवारों को जबरदस्ती पुलिस वैन में बैठाकर पुलिस स्टेशन लेकर गई.

LRD परीक्षा में अन्याय के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है

एलआरडी भर्ती में पुरुष उम्मीदवारों के साथ अन्याय होने की मांग को लेकर सोशल मीडिया पर आंदोलन चलाया जा रहा है. Protest LRD exam

इससे पहले गांधीनगर के सत्याग्रह छावणी में भी उम्मीदवारों ने आंदोलन किया गया था. उम्मीदवारों की मांग है कि उन्हें महिला उम्मीदवारों के तरह लाभ दिया जाए.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/sanjeev-bhatt-bail-plea/