Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद के मिर्जापुर में सिटी बस को प्रदर्शनकारियों ने बनाया निशाना, पुलिस पर किया पथराव

अहमदाबाद के मिर्जापुर में सिटी बस को प्रदर्शनकारियों ने बनाया निशाना, पुलिस पर किया पथराव

0
415

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जहां पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. वहीं गुजरात के अहमदाबाद में भी आज एनआरसी और सीएए को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान जहां विरोध प्रदर्शन करने वाले लोगों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया वहीं कुछ इलाकों में पुलिस के उपर पत्थरबाजी भी कई गई.

अहमदाबाद में बंद के ऐलान के बाद आईबी ने राज्य सरकार को सूचना दिया था कि बंद के दौरान शहर के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शनकारी हिंसक हो सकते हैं. रिपोर्ट के बाद सरकार ने पुलिस को स्टेंड बाय रहने का आदेश दिया था. आज सुबह से ही शहर के अलग-अलग हिस्सों में लोगों ने स्वैच्छिक अपने काम धंधा पर नहीं गए दोपहर बाद जहां लालदरवाजा इलाके में प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया वहीं दूसरी कुछ इलाकों में सीटी बस के प्रदर्शनकारियों ने निशाना बनाया और पुलिस के ऊपर भी पथराव किया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्के बल का प्रयोग किया.