Gujarat Exclusive > देश-विदेश > CAA के खिलाफ फिर से शुरू हो सकता है विरोध प्रदर्शन, शाहीनबाग में पुलिस तैनात

CAA के खिलाफ फिर से शुरू हो सकता है विरोध प्रदर्शन, शाहीनबाग में पुलिस तैनात

0
670

देश में कोरोना संकट से बिल्कुल पहले नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के मामले को लेकर दिल्ली के शाहीनबाग में धरना प्रदर्शन करने वाले लोगों को हटा दिया गया था. देशव्यापी तालाबंदी के 2 महीने बाद अब तालाबंदी में ढील दी गई है ऐसे में एक बार फिर से सीएए और एनआरसी के मामले को लेकर विरोध शुरू कर मोदी सरकार के घेराबंदी का मंसूबा बनाया जा रहा है. इसबीच खबर आ रही है कि पुराने धरनास्थल पर चहल-पहल की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और भारी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया.

मिल रही जानकारी के अनुसार तालाबंदी में ढील मिलने के बाद सीएए के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन से जुड़े लोग एक बार फिर से सक्रिय हो गए हैं. ये लोग पिछले कई दिनों से दिनों से शाहीनबाग और उसके पास के क्षेत्र में धरने से जुड़े लोगों के घरों में बैठक कर रहे हैं.

बुधवार को कुछ महिलाएं शाहीनबाग में नागरिकता कानून के खिलाफ धरना शुरू करने पहुंची थीं. हालांकि उन्‍हें रोक दिया गया. शाहीनबाग की तरह दिल्ली के और दूसरे इलाकों में भी प्रदर्शनकारी जमा हो सकते हैं, इस बारे में भी पुलिस को इनपुट मिला है.

गौरतलब हो कि नागरिकता कानून के विरोध में दिल्ली के शाहीन बाग में 100 दिनों से ज्यादा दिनों तक धरना प्रदर्शन चला था. सड़क पर ही टेंट लगाकर लोग इस कानून का विरोध कर रहे थे. दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी यह बड़ा मुद्दा बना.

ये मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचा. इसके बाद सुनवाई करते हुए कोर्ट ने दो वार्ताकारों को नियुक्त किया था. कोर्ट ने वार्ताकारों से कहा था कि वे प्रदर्शन स्थल पर जाकर प्रदर्शनकारियों से प्रदर्शन खत्म करने के लिए तैयार करें लेकिन वार्ता करने वाले लोगों को सफलता नहीं मिली थी.