सिर्फ गुजरात नहीं बल्कि पूरे देश में प्याज की कीमतें इन दिनों आसमान छू रही हैं. जहां आम आदमी हर रोज बढ़ते प्याज के दाम को लेकर परेशान नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ विपक्षी दल इस मुद्दे पर लगातार प्रदर्शन कर बीजेपी को घेरने की कोशिश कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी के बाद कांग्रेस ने आज संसद परिसर में प्याज की कीमतों को लेकर प्रदर्शन किया. जमानत मिलने के बाद आज संसद पहुंचे पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए.
संसद परिसर में कांग्रेस सांसदों का प्रदर्शन
प्याज की कीमतों को लेकर कांग्रेस सांसदों ने संसद में प्रदर्शन किया. हाथों में ‘महंगाई पर प्याज की मार, चुप क्यों है मोदी सरकार’, ‘कैसा है ये मोदी राज, महंगा राशन, महंगा प्याज’ जैसे पोस्टर लेकर पहुंचे थे. चिर-परिचित अंदाज में पूर्व वित्त मंत्री पारंपरिक परिधान में संसद पहुंचे और एक पोस्टर लेकर कांग्रेस सांसदों के साथ खड़े हुए. अन्य सांसद इस दौरान नारे भी लगा रहे थे, लेकिन पूर्व वित्त मंत्री मुस्कुराते हुए पोस्टर लेकर खड़े रहे.
Delhi: Congress leaders, including P Chidambaram protest in Parliament premises over onion prices. pic.twitter.com/R7TWn7UMKD
— ANI (@ANI) December 5, 2019
आप सांसद भी संसद में प्याज की माला पहन कर चुके प्रदर्शन
इससे पहले प्याज कीमतों को लेकर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद भी प्रदर्शन कर चुके हैं. आप सांसद संजय सिंह और सुशील गुप्ता ने केंद्र सरकार को प्याज की बढ़ती कीमतों के लिए जिम्मेदार ठहराया. आप सांसदों ने आरोप लगाया था कि गोदाम में प्याज सड़ गया, लेकिन केंद्र सरकार ने उसे कम कीमत पर लोगों तक पहुंचाने का काम नहीं किया.