Gujarat Exclusive > गुजरात > फरार घोषित PSI श्वेता जाडेजा का बहनोई सेशन्स कोर्ट के सामने किया सरेंडर

फरार घोषित PSI श्वेता जाडेजा का बहनोई सेशन्स कोर्ट के सामने किया सरेंडर

0
841

अहमदबाद: शहर की महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर श्वेता जाडेजा पर आरोपित को बचाने के बदले 35 लाख रुपये की रिश्‍वत मांगने के मामले का सह-आरोपी और श्वेता का बहनोई देवेंद्र ओडेदरा ने अहमदाबाद सिटी सिविल और सेशन्स कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है. अभियुक्त ओडेदरा को कुछ दिन पहले ही अदालत ने फरार घोषित किया था. PSI Shweta Jadeja Brother-in-law Surrender

कोर्ट ने आरोपी को घोषित किया था भगोड़ा PSI Shweta Jadeja Brother-in-law Surrender

बीते दिनों कोर्ट ने देवेंद्र ओडेदरा को भगोड़ा घोषित कर उसके घर और कार्यालय के बाहर “भगोड़ा” की नोटिस लगाने का आदेश दिया था. PSI Shweta Jadeja Brother-in-law Surrender

इतना ही नहीं अदालत ने भगोड़े की नोटिस की एक प्रति अखबार में प्रकाशित करने की अनुमति दी थी.

इसके साथ ही साथ अदालत ने आरोपी देवेंद्र ओडेदरा को कोर्ट में सरेंडर करने का आदेश दिया था.

हाईकोर्ट भी जमानत याचिका कर दिया था खारिज  PSI Shweta Jadeja Brother-in-law Surrender

अहमदाबाद एसओजी अपराध शाखा के सहायक पुलिस आयुक्त की ओर से अदालत में एक आवेदन दायर किया गया था. PSI Shweta Jadeja Brother-in-law Surrender

जिसमें आरोपी को सीआरपीसी की धारा 82 के तहत फरार घोषित करने की मांग की गई थी. इससे पहले गुजरात उच्च न्यायालय ने भी देवेंद्र ओडेदरा की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया था.

उच्च न्यायालय ने अग्रिम जमानत अर्जी को खारिज करते हुए कहा कि अभियुक्त ने जांच अधिकारी के साथ सहयोग नहीं किया और मामले में कस्टडी जांच की आवश्यकता होने पर अग्रिम जमानत नहीं दी जा सकती.

पूरे मामले का विवरण इस प्रकार है पीएसआई श्वेता जडेजा पर आरोप है कि उन्होंने दुष्कर्म मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के लिए 35 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी.

कथित तौर पर श्वेता जडेजा की ओर से रिश्वत की रकम अभियुक्त देवेंद्र ओडेदरा लेने वाला था. PSI Shweta Jadeja Brother-in-law Surrender

श्वेता के बाद देवेंद्र के खिलाफ भी पुलिस ने मामला दर्ज किया था.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/hardik-patel-bjp-government-attacked/