Gujarat Exclusive > देश-विदेश > देश में जारी जनता कर्फ्यू, PM मोदी ने की अपील ‘हमारा संयम और संकल्प इस महामारी को परास्त करेगा’

देश में जारी जनता कर्फ्यू, PM मोदी ने की अपील ‘हमारा संयम और संकल्प इस महामारी को परास्त करेगा’

0
1285

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाने के लिए लोगों से रविवार को ‘जनता कर्फ्यू’ का हिस्सा बनने का अनुरोध किया है. मोदी ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सामाजिक दूरी बनाने के तहत रविवार को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक ‘जनता कर्फ्यू’ का प्रस्ताव रखा था.

प्रधानमंत्री ने टि्वटर पर लिखा, ‘जनता कर्फ्यू शुरू हो रहा है. मेरी विनती है कि सभी नागरिक इस देशव्यापी अभियान का हिस्सा बनें और कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाएं. हमारा संयम और संकल्प इस महामारी को परास्त करके रहेगा.” उन्होंने कहा कि अब लिए गए कदम आने वाले वक्त में मदद करेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘घर में रहें और स्वस्थ रहें.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को देश के नाम संबोधन में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में ‘‘संयम और संकल्प” का आह्वान करते हुए देशवासियों से रविवार को ‘जनता कर्फ्यू’ का पालन करने को कहा था. उन्होंने टीवी पर प्रसारित करीब 30 मिनट के संबोधन में कोरोना वायरस के खतरे पर जोर देते हुए लोगों से घरों के भीतर रहने और जितना संभव हो सके उतना घर से काम करने के लिए कहा था. उन्होंने कहा था कि दुनिया ने इतना गंभीर संकट पहले कभी नहीं देखा.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/263-students-stranded-in-italy-return-home-indian-students-will-remain-under-surveillance/