Gujarat Exclusive > राजनीति > पुडुचेरी के उपराज्यपाल पद से हटाई गईं किरण बेदी, तेलंगाना के राज्यपाल को अतिरिक्त प्रभार

पुडुचेरी के उपराज्यपाल पद से हटाई गईं किरण बेदी, तेलंगाना के राज्यपाल को अतिरिक्त प्रभार

0
625

Puducherry Latest News: केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. किरण बेदी को पुडुचेरी के उपराज्यपाल पद से हटा दिया गया है. उनकी जगह तेलंगाना के राज्यपाल तमिलसाई सुंदरराजन को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. राष्‍ट्रपति भवन की ओर से मंगलवार रात जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है. Puducherry Latest News

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद के ऑफिस से जारी बयान के अनुसार, नई नियुक्ति होने तक तेलंगाना की राज्‍यपाल तामिलिसाई सौंदर्यराजन को फिलहाल पुडुचेरी के उप राज्‍यपाल की जिम्‍मेदारी संभालने का कहा गया है. Puducherry Latest News

यह भी पढ़ें: वडोदरा कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, जीतने पर डेटिंग सेंटर बनाने का वादा

कांग्रेस और बेदी में टकराव

पुडुचेरी की कांग्रेस सरकार और किरण बेदी में लंबे समय से टकराव चल रहा था. मुख्यमंत्री वी. नारायणस्वामी ने 10 फरवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ज्ञापन सौंपकर उनसे आग्रह किया था कि पूर्व आईपीएस अधिकारी को वापस बुला लिया जाए. पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणस्वामी ने लेफ्टिनेंट गवर्नर पर काम नहीं करने देने के आरोप लगाए थे. Puducherry Latest News

हाल ही में उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात कर बेदी के खिलाफ मेमोरेंडम सौंपा था. नारायणस्वामी ने राष्ट्रपति से मामले में दखल देने की अपील की थी. उन्होंने कहा था कि लेफ्टिनेंट गवर्नर की तरफ से अधिकारियों को धमकियां मिल रही हैं. इसके चलते वे खुले माहौल में अपने कर्तव्यों पूरे नहीं कर पा रहे हैं. मालूम हो कि किरण बेदी को 29 मई 2016 को उपराज्यपाल नियुक्त किया गया था. Puducherry Latest News

अल्पमत में आ चुकी है कांग्रेस

केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में इस साल होने वाले चुनाव से पहले उसको एक बड़ा झटका लगा है. यहां 4 विधायकों के इस्तीफे और एक विधायक के अयोग्य घोषित होने के चलते पार्टी ने बहुमत खो दिया है. मौजूदा सदन में कांग्रेस नीत गठबंधन के अब 14 विधायक रह गए हैं. खास बात है कि बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुनावी रणनीति पर चर्चा करने पुडुचेरी पहुंच रहे थे. इससे पहले ही कांग्रेस नेताओं के पार्टी छोड़ने की बातें सामने आईं. हालांकि मुख्यमंत्री का दावा है कि उनकी सरकार को सदन में ‘बहुमत’ हासिल है. Puducherry Latest News

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें