Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पोलियो राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस आज, यूपी में 3.4 करोड़ बच्चों को दी जाएगी दवा

पोलियो राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस आज, यूपी में 3.4 करोड़ बच्चों को दी जाएगी दवा

0
284

 आज देशभर में पोलियो राष्ट्रीय (Pulse Polio) टीकाकरण दिवस शुरू हो गया. इसके तहत, पांच वर्ष तक के आयु वर्ग के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाती है. इसे आम तौर पर ‘पल्स पोलियो टीकाकरण’ (PPE) कार्यक्रम के नाम से जाना जाता है.

देश को पोलियोमुक्त बनाए रखने के भारत सरकार के अभियान के तहत पांच साल के कम उम्र के करीब 17 करोड़ बच्चों को पोलियो (Pulse Polio) रोधी दवा पिलाई जाती है.

यह भी पढ़ें: देश में कोरोना का कहर जारी, 69 हजार के करीब नए मामले और 983 की दर्ज हुई मौत

2 फरवरी तक चलेगा अभियान

इस मौके पर देशभर के तमाम राज्यों में मुख्यमंत्रियों ने पल्स पोलियो ड्राप पिलाकर अभियान (Pulse Polio) की शुरुआत कर दी है. यह अभियान 2 फरवरी तक चलेगा. इस देशव्यापी अभियान में करीब 24 लाख स्वंयसेवक, 1.5 लाख सुपरवाइजर और कई नागरिक संगठन, डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ और रोटरी आदि सहयोग कर रहे हैं. यह दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम है.

सीएम योगी ने की शुरुआत

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ के डफरिन अस्पताल में रविवार को पल्स पोलियो (Pulse Polio) ड्रॉप पिलाकर अभियान की शुरुआत की है. प्रदेश में पोलियो अभियान के तहत 5 साल तक के 3 करोड़ 40 लाख बच्चों को पोलियो का ड्रॉप दिया जाएगा. प्रदेश में पोलियो बूथों की संख्या एक लाख 10 हजार है.

 

सीएम योगी के अलावा कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, अंडमान निकोबार के मुख्यमंत्रियों ने अपने राज्य में पल्स पोलियो (Pulse Polio) ड्रॉप पिलाकर अभियान की शुरुआत कर दी है.

कोरोना के कारण टला था अभियान

राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस (NID) की शुरुआत देशभर में 17 जनवरी से होने वाली थी लेकिन 16 जनवरी से शुरू हुए कोरोना टीकाकरण अभियान के चलते इसे आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 14 जनवरी को बताया था, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में 16 जनवरी से COVID-19 टीकाकरण अभियान शुरू करने जा रहे हैं. यह दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान होगा. इसलिए, भारत के राष्ट्रपति कार्यालय के परामर्श से स्वास्थ्य मंत्रालय ने पोलियो टीकाकरण दिवस, जिसे राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस (एनआईडी) या ”पोलियो रविवर” भी कहा जाता है, उसे 31 जनवरी से शुरू करने को निर्णय किया है.”

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें