Pulwama: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों को शुक्रवार को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी. यहां सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है. मुठभेड़ के दौरान जवानों ने आतंकियों के कई ठिकानों को भी तबाह कर दिया है. Pulwama
रक्षा सूत्रों के मुताबिक, यह मुठभेड़ पुलवामा के काकापोरा इलाके में हुई. इस दौरान दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चली. Pulwama
गुप्त सूचना पर एक्शन
सूत्रों के अनुसार सभी आतंकी स्थानीय थे और तीन मंजिला इमारत में छिपे थे. इसके बारे में सुरक्षाबलों को जल गुप्त सूचना मिली तो उन्होंने घेराबंदी की. सुरक्षाबलों द्वारा विस्फोटक से इस तीन मंजिला इमारत को उड़ा दिया. इसके बाद तीनों आतंकियों को मारने में सफलता हासिल हुई. सुरक्षा कर्मियों को मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है. Pulwama
उधर इस मुठभेड़ के दौरान कुछ स्थानीय नागरिकों के घायल होने की भी खबर है. बताया जा रहा है कि घालयों में इशरत जान और गुलाब डार के रूप में दो स्थानीय नागरियों घायल हुए हैं. इन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां इनका ईलाज जारी है. Pulwama
कौन थे मृतक आतंकी
इस हमले पर आईजी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि मारे गए आतंकवादी गुरुवार को भाजपा नेता अनवर अहमद के नौगाम स्थिति आवास पर हुए हमले में शामिल थे.
बता दें कि पिछले एक हफ्ते में आतंकियों की ओर से श्रीनगर और सोपोर में तीन हमले हो चुके हैं. इससे पहले 29 मार्च को सोपोर में आतंकियों ने बीजेपी के प्रदेश सचिव और बीडीसी चेयरमैन फरीदा खान पर हमला किया था. इस हमले में एक पीएसओ समेत दो की मौत हो गई थी. आतंकियों ने हमला उस वक्त किया जब डाकबंगले में बैठक चल रही थी.