Gujarat Exclusive > गुजरात > कोरोना के बढ़ते आतंक के कारण पुणे में 28 फरवरी तक स्कूल-कॉलेज बंद, लगा लिमिटेड नाइट कर्फ्यू

कोरोना के बढ़ते आतंक के कारण पुणे में 28 फरवरी तक स्कूल-कॉलेज बंद, लगा लिमिटेड नाइट कर्फ्यू

0
375

Pune Covid-19 Update: महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण का ग्राफ फिर से बढ़ रहा है. इसी बीच उद्धव सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. पुणे में रात 11 बजे से सुबह 6 बजे के बीच जरूरी सेवाओं को छोड़कर किसी तरह की आवाजाही पर रोक रहेगी. 28 फरवरी तक स्कूल और कॉलेज को बंद रखने का फैसला लिया गया है. हालांकि यह नाइट कर्फ्यू नही है और इसे लिमिटेड कर्फ्यू कहा जा सकता है. Pune Covid-19 Update

राज्य सरकार के ये दिशानिर्देश 23 फरवरी (सोमवार) से लागू होंगी. महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने जिले में कोरोना की स्थिति का आकलन करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक के बाद ये फैसले लिए गए हैं. Pune Covid-19 Update

यह भी पढ़ें: भारत में कोरोना के 14,264 नए मरीज मिले, 24 घंटे में 90 लोगों की मौत

आवश्यक गतिविधियों में शामिल लोगों- जैसे समाचार पत्र वितरक, सब्जीवाले- को इस प्रतिबंध से बाहर रखा गया है. शादी समारोह, सम्मेलन या सार्वजनिक कार्यक्रमों में 200 लोंगों से ज्यादा लोगों की अनुमति नही होगी. Pune Covid-19 Update

महाराष्ट्र में बढ़ा कोरोना का आतंक

बता दें कि महाराष्ट्र मे कोरोना संक्रमण की गति फिर से बढ़ने लगी है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार,  6281 नए मामलों में से 1700 से ज्यादा या कुल मामलों में से 27 फीसदी मुंबई और अमरावती नगर निगम क्षेत्रों से सामने आए हैं. राज्य में शनिवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,93,913 हो गई. वहीं 40 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 51,753 हो गई. कोरोना से देश में 33 फीसदी मौतें सिर्फ महाराष्ट्र में ही हुई है. Pune Covid-19 Update

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज शाम जनता से कोरोना के संदर्भ में अपनी प्रतिक्रिया देंगे. कोरोना के बढ़ते मामलो को लेकर बात करेंगे. उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को स्पष्ट चेतावनी दी थी कि जब तक लोग कोरोना प्रोटोकॉल को कड़ाई से लागू नहीं करते, तब तक उन्हें राज्य में बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन के एक और मुकाबले के लिए तैयार रहना चाहिए. Pune Covid-19 Update

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें