Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पुणे के शंकर पहनते हैं सोने का मास्क, कीमत इतनी कि एक वेंटिलेटर आ जाए

पुणे के शंकर पहनते हैं सोने का मास्क, कीमत इतनी कि एक वेंटिलेटर आ जाए

0
1823

कोरोना महामारी के काल में कई दिलचस्प किस्से सुनने को मिल रहे हैं. एक ऐसी ही दिलचस्प तस्वीर इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें एक शख्स सोने का मास्क पहने नजर आ रहा है. दरअसल पुणे के पिंपरी-चिंचवाड़ जिले के रहने वाले शंकर कुराडे इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं. शंकर ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए मास्क तो पहन रहे हैं लेकिन उनका मास्क आम मास्क की तरह नहीं बल्कि सोने का मास्क है.

हैरान करने वाली बात ये है कि शंकर ने खुद के लिए सोने का जो मास्क बनाया है उसकी कीमत 2.89 लाख है. सही पढ़ा आपने दो लाख रुपये का मास्क पहने हैं शंकर. आमतौर पर वेंटिलेटर की कीमत भी कुछ इतने ही रकम से शुरू होती है.

सोने की मास्क को लेकर जब शंकर से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि यह बेहद पतला सा मास्क है. इसमें कई छोटे- छोटे छेद है जिससे मुझे सांस लेने में कोई दिक्कत नहीं होती है. साथी ही मुझे यह विश्वास है कि आने वाले समय में इस मास्क की ब्रिकी बढ़ेगी. न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने ट्विटर हैंडल से शंकर कुराडे की फोटो शेयर की जिसमें वह गोल्ड मास्क लगाए हुए नजर आ रहे हैं. इस फोटो में शंकर का लुक देखने लायक है, शंकर ने चेहरे पर गोल्ड मास्क लगाए हुए हैं. वहीं गले में मोटा सा सोना का चेन और हाथों में सोने की अंगुठी पहने हुए नजर आ रहे हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bihar-corona-news/