Gujarat Exclusive > यूथ > पुणे वनडे में टीम इंडिया का विजयी आगाज, इंग्लैंड को 66 रनों से हराया

पुणे वनडे में टीम इंडिया का विजयी आगाज, इंग्लैंड को 66 रनों से हराया

0
316

Pune ODI: पुणे में खेले गए पहले वनडे में भारत ने इंग्लैंड को 66 रनों हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. 318 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम तेज-तर्रार शुरुआत के बावजूद मुकाबले को गंवा बैठी. एक समय मुकाबला भारत के हाथों से निकलता दिखाई दे रहा था लेकिन बीच के ओवरों में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी की और इंग्लैंड को 42.1 ओवर में 251 रनों पर समेट दिया. Pune ODI

एक विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने शानदार शुरुआत की. जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो ने 14.2 ओवर में पहले विकेट के लिए 135 रन जोड़कर इंग्लैंड को जीत की राह दिखाई लेकिन रॉय के आउट होने के बाद स्थिति डांवाडोल हो गई. रॉय ने 35 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के की मदद से 46 रन बनाए.

यह भी पढ़ें: पुणे में धवन शतक से चूके, क्रुणाल और राहुल ने बरसाए रन

बेयरस्टो का विस्फोटक पारी

रॉय के आउट होने के बावजूद बेयरस्टो का विस्फोट जारी रहा. हालांकि वह अपना शतक पूरा करने से चूक गए. उन्हें 94 के निजी स्कोर पर शार्दुल ठाकुर ने कुलदीप यादव के हाथों कैच आउट कराया. बेयरस्टो ने आउट होने से पहले 66 गेंदों पर 6 चौके और 7 छक्के से सजी शानदार पारी खेली. इसके बाद इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका. Pune ODI

 

भारत की ओर से अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेल रहे प्रसिद्ध कृष्णा ने छाप छोड़ी और सबसे सफल साबित हुए. उन्होंने 8.1 ओवर की गेंदबाजी में 54 रन देकर 4 विकेट झटके. उनके अलावा शार्दुल ठाकुर ने 6 ओवर में 37 रन देकर तीन सफलताएं हासिल कीं. भुवनेश्वर कुमार को दो जबकि क्रुणाल पांड्या को एक विकेट मिला. Pune ODI

भारत का मजबूत स्कोर

इससे पहले टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शिखर धवन के 98 रनों की जोरदार पारी की बदौलत निर्धिरत 50 ओवर में 5 विकेट पर 317 रनों का स्कोर खड़ा किया. भारत के स्कोर को 300 के पार ले जाने में अपना पहला वनडे खेल रहे क्रुणाल पांड्या और केएल राहुल की भी अहम भूमिका रही. Pune ODI

भारत के लिए रोहित शर्मा ने 28 रनाकर चलते बने. इसके बाद धवन और विराट ने दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई. विराट 60 गेंदों पर 56 रन की पारी खेलकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके जड़े. Pune ODI

विराट के आउट होने के बाद भारत को तीन जल्दी-जल्दी झटके लगे. श्रेयस अय्यर (6) और शिखर धवन (98) के आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या भी महज एक रन बनाकर चलते बने.

धवन के बाद क्रुणाल-राहुल छाए

टी-20 में अपना हुनर दिखाने में नाकाम रहे शिखर धवन अपना शतक जड़ने से चूक गए लेकिन आउट होने से पहले उन्होंने 106 गेंदों पर 11 चौके और दो छक्के की मदद से 98 रनों की शानदार पारी खेली. क्रुणाल ने 31 गेंदों पर सात चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 58 रन बनाए जबकि राहुल ने 43 गेंदों पर चार चौके और इतने ही छक्के की मदद से नाबाद 62 रन बनाए. क्रुणाल ने अपने पहले ही वनडे में अर्धशतक जड़ा. इसके साथ ही वह वनडे में पदार्पण मुकाबले में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए.

अय्यर हुए चोटिल

मुकाबले के दौरान भारत को उस समय एक झटका लगा जब फील्डिंग करते समय श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके कंधे की हड्डी खिसक गई है. ऐसे में उनका आईपीएल में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें