Gujarat Exclusive > राजनीति > पंजाब में आम आदमी पार्टी के 3 बागी विधायक कांग्रेस में हुए शामिल

पंजाब में आम आदमी पार्टी के 3 बागी विधायक कांग्रेस में हुए शामिल

0
352

पंजाब में कांग्रेस इन दिनों दो गुटो में बंटी हुई नजर आ रही है. एक खेमा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर के साथ है खड़ा है तो दूसरा खेमा नवजोत सिंह सिद्धू के साथ खड़ा नजर आ रहा है. पंजाब में जारी अंतर्कलह को दूर करने के लिए मैराथन बैठकों का सिलसिला दिल्ली में जारी है. जबकि कांग्रेस हाईकमान ने एक टीम को पंजाब भेजा है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह दिल्ली के कपूरथला हाउस पहुंच चुके हैं वह हाईकमान के सामने रिपोर्ट रखेंगे. Punjab AAP MLA Congress joins

दिल्ली रवाना होने से पहले सीएम का बड़ा दांव Punjab AAP MLA Congress joins

इस बीच बड़ी जानकारी सामने आ रही है. दिल्ली रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपना आखिरी दांव चल दिया है. आम आदमी पार्टी के तीनों निष्कासित विधायकों ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. सुखपाल खैरा, पिरमल सिंह खालसा और जगदेव सिंह कमालू ने सीएम अमरिंदर सिंह से मुलाकात कर कांग्रेस का दामन थाम लिया. Punjab AAP MLA Congress joins

आप के 3 बागी विधायकों को कांग्रेस में किया शामिल 

गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से पंजाब सरकार को अपने कुछ नेताओं की बगावत का सामना करना पड़ रहा है. सीएम की कुर्सी पर मंडराने वाले संकट के बादल को खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने एक तीर से दो निशाना साधा है. दिल्ली दरबार में पेशी से पहले आम आदमी पार्टी के तीन विधायकों को पार्टी में शामिल कर नेतृत्व पर छाए संटक को खत्म कर दिया है. Punjab AAP MLA Congress joins

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब कांग्रेस में कोई झगड़ा नहीं है. समिति के साथ बातचीत गोपनीय है. जो भी उन्होंने पूछा, मुझे जो भी कहना था मैंने उनके समक्ष रखा है. पार्टी की प्रथा और परंपरा रही है कि जिस प्रदेश में हम चुनाव लड़ते हैं उसकी रणनीति और मुद्दों पर विचार विमर्श होता है. Punjab AAP MLA Congress joins

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/up-board-exam-canceled/