बीते कुछ दिनों से देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. हर दिन कोई दिग्गज या फिर उनके स्टाफ मेंबर्स के कोरोना टेस्ट पॉजिटिव होने की जानकारी सामने आ रही हैं. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि कोरोना ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के घर में दस्तक दी है. चन्नी के परिवार के 3 सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद उन्होंने खुद का कोरोना टेस्ट कराया है. जिसकी रिपोर्ट अभी आना बाकी है.
तीन सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सीएम चन्नी ने तमाम राजनीतिक रैलियों को रद्द करने का फैसला किया है. मिल रही जानकारी के अनुसार उनकी पत्नी और उनका एक बेटा नवजीत कोरोना संक्रमित पाया गया है.
गौरतलब है कि बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब दौरा पर गए थे. भटिंडा एयरपोर्ट पर प्रोटोकॉल के मुताबिक सीएम चरणजीत सिंह चन्नी रिसीव करने के लिए मौजूद रहना था. लेकिन वह एयरपोर्ट पर नहीं पहुंचे थे. इस मामले को लेकर उन्होंने कहा था कि उनके सुरक्षा काफिले से जुड़े एक सदस्य की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसकी वजह से उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया था और पीएम को रिसीव करने नहीं गए थे.
पंजाब में बीते 24 घंटों में 2901 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान एक कोरोना संक्रमित की मौत दर्ज की गई है. जबकि बीते 24 घंटों में 135 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. ओमीक्रॉन की वजह से कोरोना के दैनिक मामलों में दर्ज की जा रही वृद्धि के बाद पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या अब बढ़कर 9425 हो गई है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/delhi-health-minister-corona-big-claim/