Gujarat Exclusive > राजनीति > कांग्रेस में एक और बदलाव की तैयारी, रावत से वापस ली जा सकती है पंजाब की जिम्मेदारी

कांग्रेस में एक और बदलाव की तैयारी, रावत से वापस ली जा सकती है पंजाब की जिम्मेदारी

0
765

नई दिल्ली: पंजाब कांग्रेस में सियासी घमासान जारी है. इस बीच कांग्रेस आलाकमान राज्य में एक और बदलाव की तैयारी कर रहा है. मिल रही जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को पंजाब के प्रभारी पद से हटाया जा सकता है, उनकी जगह पर राजस्थान के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी को कांग्रेस पंजाब का प्रभारी नियुक्त कर सकती है.

पंजाब में पिछले 15 दिनों से एक के बाद एक बड़े बदलाव हो रहे हैं. इससे पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद चरणजीत सिंह चन्नी को राज्य का नया मुख्यमंत्री बनाया गया. उसके कुछ दिनों बाद पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने भी इस्तीफा दे दिया. रावत को पंजाब का प्रभारी बनाया गया था. लेकिन विवाद को सुलझाने में विफल रहने की वजह से पार्टी उनकी छुट्टी कर सकती है.

हरीश रावत के बयान पर खड़ा हो गया था विवाद

अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद हरीश रावत ने सिद्धू को अगले चुनाव में कांग्रेस का चेहरा बताया था. रावत ने कहा कि पार्टी चरणजीत सिंह चन्नी को लेकर पहले ही अपना मन बना चुकी है. कांग्रेस अध्यक्ष तय करेंगे कि अगले चुनाव में कांग्रेस का चेहरा कौन होगा. मौजूदा हालात को देखते हुए इस बार चुनाव पंजाब प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के नेतृत्व में लड़ा जाएगा.

कल पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि 2-3 दिन से अमरिंदर सिंह के जो बयान आए हैं उससे लगता है कि वो किसी प्रकार के दबाव में हैं. सत्तारूढ़ दल(भाजपा) जिसको पंजाब के किसान, पंजाब के लोग पंजाब का विरोधी मानते हैं, वे अमरिंदर सिंह को मुखौटे के रूप में इस्तेमाल करना चाहते हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-agriculture-law-opposition-attack/