Gujarat Exclusive > राजनीति > पंजाब: टिकट कटने से नाराज मोगा सीट के कांग्रेसी विधायक भाजपा में हुए शामिल

पंजाब: टिकट कटने से नाराज मोगा सीट के कांग्रेसी विधायक भाजपा में हुए शामिल

0
255

पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर आज कांग्रेस ने 86 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस ने चमकौर साहिब से मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, अमृतसर पूर्व से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की बहन मालविका सूद को मोगा विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. मोगा के मौजूदा विधायक हरजोत कमल ने पत्ता कटने के बाद भाजपा में शामिल हो गए.

मोगा से पंजाब कांग्रेस विधायक डॉ. हरजोत कमल आज चंडीगढ़ में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए. बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की बहन मालविका सूद को मोगा सीट से टिकट दिया गया है. अभी कुछ दिन पहले ही सूद की बहन ने कांग्रेस का हाथ थामा था.

सोनू सूद की बहन की कांग्रेस में एंट्री के बाद शुरू हुआ नया विवाद

पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले मशहूर अभिनेता सोनू सूद की बहन मालविका सूद बीते दिनों कांग्रेस में शामिल हो गई थी. लेकिन उनकी एंट्री के साथ ही नया विवाद शुरू हो गया था. पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने सोनू और उनकी बहन से मोगा स्थित उनके आवास पर मुलाकात की थी. जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि मालविका सूद को कांग्रेस पंजाब के मोगा विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतार सकती है. इस चर्चा के बाद वहां के मौजूदा विधायक हरजोत कमल ने बागी रुख अख्तियार कर लिया था.

मोगा से कांग्रेस के मौजूदा विधायक हरजोत कमल ने बीते दिनों कहा था कि अगर पार्टी आलाकमान उनका टिकट काटती है तो वह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर वहां से चुनावी मैदान में उतरेंगे. इतना ही नहीं उन्होंने सीएम पर हमला बोलते हुए कहा कि जब टिकट कटने पर चन्नी अलग होकर चुनाव लड़ सकते हैं तो फिर मैं ऐसा क्यों नहीं कर सकता. सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू जब मोगा पहुंचे थे तब उनको हरजोत कमल के समर्थकों के विरोध का सामना भी करना पड़ा था.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/akhilesh-yadav-cm-yogi-attack-3/