Gujarat Exclusive > राजनीति > नवजोत सिंह सिद्धू ने दिया इस्तीफा, कहा- जैसी उनकी इच्‍छा थी, मैंने वैसा ही किया

नवजोत सिंह सिद्धू ने दिया इस्तीफा, कहा- जैसी उनकी इच्‍छा थी, मैंने वैसा ही किया

0
323

नई दिल्ली: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली शर्मनाक हार के बाद कांग्रेस बदलाव के दौर से गुजर रही है. इस बीच पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बीते दिनों CWC की बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के पीसीसी अध्यक्षों से कहा था कि वे पीसीसी के पुनर्गठन की सुविधा के लिए अपना इस्तीफा दें.

नवजोत सिंह सिद्धू ने एक छोटा सा ट्वीट कर पंजाब प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की जानकारी दी है. सिद्धू ने लिखा, ‘कांग्रेस पार्टी के हाईकमान की जैसी इच्छा थी वैसी ही मैंने किया है.’

दिल्ली के बाद आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए बहुमत हासिल कर लिया है. पंजाब में आए विधानसभा चुनाव परिणाम में आम आदमी पार्टी ने 92 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस पार्टी को सिर्फ 18 सीटों पर जीत मिली थी. आम आदमी पार्टी का चुनाव में ऐसा झाड़ू चला था कि पंजाब में मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालने वाले चरणजीत सिंह चन्नी को अपनी दोनों सीट से हार का सामना करना पड़ा था.

सत्ताधारी कांग्रेस अपनी अंदरूनी लड़ाई के चलते सिर्फ 18 सीटों पर सिमटकर गई है. पंजाब में आप ने ऐसी शानदार कामयाबी हासिल किया कि कांग्रेस के दिग्गज अपनी सीट भी नहीं बचा पाए, पार्टी अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू खुद अमृतसर ईस्ट से चुनावी मैदान में उतरे थे लेकिन आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार ने उन्हें चुनाव में हरा दिया है. जिसके बाद से नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे की मांग की जा रही थी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bhagwant-mann-takes-oath-as-punjab-cm/