Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पंजाब में कोरोना वैक्सीन को अधिक कीमत पर बेचने के मामले में तेज हुई सियासत

पंजाब में कोरोना वैक्सीन को अधिक कीमत पर बेचने के मामले में तेज हुई सियासत

0
934

पंजाब सरकार द्वारा कोरोना वैक्सीन को ज्यादा दाम पर बेचने का मामला सामने आने पर सियासत तेज हो गई है. विपक्ष इस मामले को लेकर राज्य सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, बसपा सुप्रीमो मायावती के बाद केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी पंजाब सरकार पर हमला बोला है. पुरी ने कहा कि जिस वैक्सीन को मुफ्त में दी जानी चाहिए उसे राज्य सरकार अधिक कीमत पर बेचकर मुनाफाखोरी कर रही है. punjab corona vaccine price politics

पंजाब सरकार पर केंद्रीय मंत्री ने मुनाफाखोरी का लगाया आरोप

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पंजाब सरकार ने कोविशील्ड की एक डोज़ 309 रुपये में खरीदी और उसे आगे निजी अस्पतालों को 1000 रुपये के दाम पर दे रहे हैं और निजी अस्पताल वैक्सीन को 1560 रुपये में बेच रहा है. ये बहुत दुख की बात है कि एक सरकार जिसको इस समय समाज सेवा करनी चाहिए और पंजाब में हमारे पीड़ित भाई-बहनों को दवाई पहुंचानी चाहिए वो सारा समय कैप्टन साहब और सिद्धू साहब के क्रिकेट मैच में लगा रहे हैं. punjab corona vaccine price politics

मामला सामने आने पर चौतरफा घिरी पंजाब सरकार punjab corona vaccine price politics

हरदीप सिंह पुरी ने आगे कहा कि मुझे पंजाब के कुछ लोगों ने बताया कि मोहाली में मैक्स और फोर्टिस अस्पताल ने टीका 3,000 और 3,200 रुपये का बेचा. राज्यों को अपनी वैक्सीन की जो खरीद करनी थी वो उस पर मुनाफाखोरी कर रहे हैं. punjab corona vaccine price politics

गौरतलब है कि इससे पहले केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इसी मामले को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा था कि राहुल को दूसरों को ज्ञान देने से पहले कांग्रेस शासित राज्य की देखभाल करनी चाहिए. इतना ही नहीं इस मामले को लेकर पंजाब सरकार के बहाने मायावती ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए वैक्सीन को लेकर की जानेवाली बयानबाजी को नाटक करार दिया है. punjab corona vaccine price politics

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/wife-dies-due-to-husband-beating/