Gujarat Exclusive > राजनीति > पंजाब चुनाव: CM फेस की रेस से सिद्धू आउट, आलाकमान ने चन्नी के नाम पर लगाई मुहर

पंजाब चुनाव: CM फेस की रेस से सिद्धू आउट, आलाकमान ने चन्नी के नाम पर लगाई मुहर

0
319

चंडीगढ़: पंजाब की सभी 117 सीटों पर अब 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे, पंजाब विधानसभा चुनाव बीजेपी, पंजाब लोक कांग्रेस और संयुक्त अकाली दल-ढिंढसा साथ मिलकर लड़ने का फैसला किया है. इसके अलावा कांग्रेस और आम आदमी पार्टी अपने दम पर चुनावी मैदान में उतरे हैं. आप ने सीएम चेहरा भगवंत मान को चुना है. सत्ताधारी पार्टी में इस मामले को लेकर बीते कई दिनों से घमासान जारी है. इतना ही नहीं नवजोत सिंह सिद्धू और चरणजीत सिंह चन्नी आमने सामने हैं.

इस बीच कांग्रेस ने अपने पोस्टर के जारिए चन्नी के नाम पर मुहर लगा दी है. बीते कुछ दिनों से पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से खुद को पार्टी के सीएम पद के उम्मीदवार के रूप में घोषित करने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन अब जिस तरीके से पोस्टरों पर चन्नी को छपवाया गया है उससे साफ हो रहा है कि चन्नी इस रेस में बाजी मारते हुए दिखाई दे रहे है.

गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर से आलाकमान को आईना दिखाने की कोशिश की थी. अमृतसर पहुंचे सिद्धू ने पार्टी पर तंज कसते हुए कहा था कि आलाकमान हमेशा पंजाब को कमजोर सीएम का चेहरा देना चाहता है. आलाकमान चाहता है कि सीएम हमारे इशारों पर नाचने वाला हो. उनके इस बयान से खलबली मच गई थी. जिसके बाद सिद्धू के मीडिया सलाहकार को सफाई भी देनी पड़ी थी.

पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले सीएम चन्नी की परेशानी बढ़ती जा रही है. बीते दिनों अवैध खनन मामले में सीएम के कई रिश्तेदारों पर छापेमारी की गई थी. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह हनी को प्रवर्तन निदेशालय ने अवैध रेत खनन मामले में दिन भर की पूछताछ के बाद गुरुवार शाम को जालंधर से गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले को लेकर भी सिद्धू चन्नी को घेरने की कोशिश कर रहे हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-many-state-earthquake-jolt/