चंडीगढ़: पंजाब की सभी 117 सीटों पर अब 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे, पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी, पंजाब लोक कांग्रेस और संयुक्त अकाली दल-ढिंढसा में सीटों का बंटवारे की घोषणा कर दी गई है. सीटों का बंटवारा होने से पहले दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा के साथ पंजाब लोक कांग्रेस के कैप्टन अमरिंदर सिंह और संयुक्त अकाली दल के सुखदेव सिंह ढींढसा ने मुलाकात की.
पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सीटों का बटंवारा का ऐलान करते हुए कहा कि पंजाब में भाजपा 65 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, पंजाब लोक कांग्रेस 37 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और 15 सीटों पर संयुक्त अकाली दल चुनाव लड़ेगी. नड्डा ने कहा कि पंजाब में हम NDA गठबंधन के साथ चुनाव लड़ रहे हैं.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने आगे कहा कि हमारे लिए पंजाब एक बोर्डर स्टेट है और उसके साथ-साथ देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ राज्य है. देश की सुरक्षा के लिए पंजाब का मज़बूत रहना और वहां एक मज़बूत सरकार बनना देश और प्रदेश दोनों के लिए आवश्यक है.
सीटों के बंटवारे का ऐलान के दौरान पंजाब लोक कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बड़ा दावा करते हुए सियासी हंगामा खड़ा कर दिया है. कैप्टन ने दावा किया कि पाकिस्तान से मुझे मैसेज आया कि प्रधानमंत्री ने एक निवेदन किया है कि अगर आप नवजोत सिंह सिद्धू को अपने मंत्रीमंडल में रखना चाहते हैं तो मैं इसका आभारी रहूंगा वे हमारे पुराने मित्र है. लेकिन अगर वे काम न करें तो उन्हें निकाल देना, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आगे कहा कि मैंने ऐसा करने से मना कर दिया और सिद्धू को अपनी कैबिनेट से बाहर का रास्ता दिखा दिया.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/aap-leader-raghav-chadha-punjab-governor-memorandum/