पंजाब सरकार के टीकाकरण नीति पर शिरोमणि अकाली दल के बाद केंद्र सरकार ने भी हमला बोला है. पंजाब सरकार पर प्राइवेट अस्पतालों को ज्यादा कीमत पर वैक्सीन बेचने का आरोप लगाया जा रहा है. अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि 400 वाले टीका को 1060 रुपये में बेची जा रही है. अब मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल को दूसरों को ज्ञान देने से पहले कांग्रेस शासित राज्य की देखभाल करनी चाहिए. punjab government vaccine policy question
पंजाब सरकार कोरोना टीका को प्राइवेट अस्पतालों को बेचकर मुनाफा कमाना चाहती है punjab government vaccine policy question
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पंजाब सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज एक ख़बर आई है कि पंजाब सरकार को वैक्सीन की 1,40,000 से ज़्यादा डोज़ 400 रुपये में मिलीं और वो वैक्सीन उन्होंने 20 निजी अस्पतालों को 1000 रुपये में दी. वैक्सीनेशन में भी राज्य सरकार मुनाफा कमाना चाहती है, ये जनता का कैसा प्रशासन है.
प्रकाश जावड़ेकर ने वैक्सीन का ठीक से प्रबंधन नहीं करने का लगाया आरोप punjab government vaccine policy question
इतना ही नहीं प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि पंजाब कोरोना से प्रभावित है, वैक्सीन का ठीक प्रबंधन नहीं हो रहा. पिछले 6 महीने से उनकी आपसी लड़ाई चल रही है, पूरी पंजाब सरकार और पार्टी 3-4 दिन से दिल्ली में है, पंजाब को कौन देखेगा? अपनी अंदरूनी राजनीति के लिए पंजाब के लोगों की अनदेखी करना कांग्रेस का बड़ा पाप है. punjab government vaccine policy question
कोरोना वैक्सीन को लेकर विवाद बढ़ता देख पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने सफाई देते हुए कहा कि हम इस बात (पंजाब सरकार वैक्सीन 400 में खरीदकर निजी अस्पताल को 1,060 में बेच रही है) को मुख्यमंत्री के सामने रखेंगे और हम इसकी जांच करेंगे. punjab government vaccine policy question
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-atmanirbhar-bharat/