Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पंजाब के CM ने कहा कोरोना पर काबू के लिए सख्ती जरूरी, बढ़ा नाइट कर्फ्यू का टाइम

पंजाब के CM ने कहा कोरोना पर काबू के लिए सख्ती जरूरी, बढ़ा नाइट कर्फ्यू का टाइम

0
446

भारत में कोरोना वायरस का खतरा एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है. महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात, तमिलनाडु और केरल में कोरोना के दैनिक मामलों में हर दिन रिकॉर्डतोड़ नए मामले दर्ज हो रहे हैं.

कोरोना पर काबू पाने के लिए केंद्र के साथ ही साथ राज्य सरकारों ने सख्त कदम उठाना शुरू कर दिया है. Punjab increased night curfew time

इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि पंजाब के 9 जिलों में लागू नाइट कर्फ्यू के टाइम को बढ़ा दिया है.

पंजाब के 9 जिलों में बढ़ा नाइट कर्फ्यू का टाइम Punjab increased night curfew time

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप से सख्ती से निपटने के लिए संकेत दिए हैं. Punjab increased night curfew time

अमरिंदर सिंह आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि 9 जिलों में पहले रात 11 बजे से नाइट कर्फ्यू लागू किया जाता था उन जिलों में अब रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू किया जाएगा.

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि कोरोना के प्रसार पर काबू पाने के लिए अगले कुछ दिन काफी अहम हैं इसलिए सख्ती बरतना जरूरी हो जाता है.

CM कैप्टन अमरिंदर ने और सख्ती के दिए संकेत Punjab increased night curfew time

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि नाइट कर्फ्यू का टाइम आज से ही बढ़ा दिया गया है. Punjab increased night curfew time

शाम तक इसे लेकर नया दिशानिर्देश जारी किया जाएगा और यह नाइट कर्फ्यू जब तक हालात पर काबू नहीं पाए जा सकेगा तब तक जारी रहेंगें.

पंजाब के सीएम ने कहा कि विशेषज्ञों से राय लेने के बाद अगले दो दिनों में और अधिक प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं. क्योंकि राज्य में कोरोना की स्थिति खतरनाक स्तर पर पहुंच चुकी है.

इसीलिए राज्य सरकार ने सख्त कदम उठाने का फैसला किया है.

देश में कोरोना की स्थिति

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में तीन माह के बाद कोरोना के 35 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. Punjab increased night curfew time

वहीं इस दौरान 172 लोगों की मौत भी दर्ज की गई. आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 14 लाख 74 हजार के पार पहुंच गई है.

जबकि 172 नई मौतों के बाद देश में कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 1 लाख 59 हजार 216 हो गई है. Punjab increased night curfew time

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/maharashtra-school-college-hostel-closed/