Gujarat Exclusive > राजनीति > पंजाब में बोले केजरीवाल, भाजपा-कांग्रेस देश की आंतरिक सुरक्षा से कर रही खिलवाड़

पंजाब में बोले केजरीवाल, भाजपा-कांग्रेस देश की आंतरिक सुरक्षा से कर रही खिलवाड़

0
475

मिशन पंजाब को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार पंजाब का दौरा कर सियासी माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. पंजाब में चुनावी प्रचार कर रहे केजरीवाल लगातार वोटरों को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. पंजाब के लुधियान में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने भाजपा और कांग्रेस पर देश की आंतरिक सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया.

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि
मैं पंजाब के सभी लोगों को ये आश्वस्त करना चाहता हूं कि आम आदमी पार्टी की सरकार आएगी तो आपकी सुरक्षा की ज़िम्मेदारी हमारी होगी. राष्ट्रीय और आंतरिक सुरक्षा के साथ हम कोई राजनीति नहीं होने देंगे.

इतना ही नहीं केजरीवाल ने भाजपा और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री लोकसभा में झूठ बोलते हैं, प्रधानमंत्री यहां आकर झूठ बोलते हैं. गृह मंत्री ग़लत आरोप लगाते हैं, भाजपा और कांग्रेस देश की आंतरिक सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है.

रैली को संबोधित करते हुए सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि हमने अमृतसर सीट का सर्वे कराया, जिसमें सिद्धू और मजीठिया हार रहे हैं. यहां से AAP जीत रही है और इसका कारण है कि सिद्धू साहब यहां 5-10 साल से हैं लेकिन वे ना किसी का फोन उठाते हैं ना किसी से मिलते हैं. उन्होंने अमृतसर में एक काम नहीं किया.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rahul-gandhi-bjp-and-amarinder-relationship/