Gujarat Exclusive > राजनीति > पठानकोट: केजरीवाल ने तिरंगा यात्रा में लिया हिस्सा, कहा- अमेरिका में भी हमारे स्कूलों की चर्चा

पठानकोट: केजरीवाल ने तिरंगा यात्रा में लिया हिस्सा, कहा- अमेरिका में भी हमारे स्कूलों की चर्चा

0
662

अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी चुनावी मोड में आ गई है. मिशन पंजाब को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार पंजाब का दौरा कर सियासी माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पठानकोट में तिरंगा यात्रा में हिस्सा लिया.

पठानकोट में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि अगर पंजाब में हमारी सरकार बनेगी तो हमारी जिम्मेदारी होगी कि यहां पर जो भी बच्चा पैदा होगा, उसको अच्छी शिक्षा और मुफ्त में शिक्षा दी जाए. अब सभी को अच्छी शिक्षा मिलेगी. मुफ्त और अच्छी शिक्षा दिलवाने की जिम्मेदारी हमारी है.

इतना ही नहीं तिरंगा यात्रा में हिस्सा लेते हुए केजरीवाल ने आगे कहा कि पिछले साल डोनाल्ड ट्रम्प की पत्नी मेलानिया ट्रम्प दिल्ली दौरे के दौरान दिल्ली सरकार का स्कूल देखने आईं और कक्षा में बैठकर बच्चों और शिक्षकों से बात करके वापस गईं. अमेरिका में भी दिल्ली सरकार के स्कूल आज प्रसिद्ध हैं.

गौरतलब है कि बीते दिनों पंजाब पहुंचे केजरीवाल ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा था कि यहां शिक्षा का बुरा हाल है, जिसमें बड़े सुधार की जरूरत है. हमारे इस मिशन में अध्यापक बड़ा रोल निभाएंगे. अगर पंजाब में हमारी में सरकार बनती है तो सबसे पहले हम कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे सारे अध्यापकों को पक्का करेंगे. हमारी चन्नी साहब से अपील है कि आप इन अध्यापकों की मांग पूरी करें.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-variant-omicron-entry/