Gujarat Exclusive > देश-विदेश > ओमीक्रॉन की वजह से पंजाब में भी बढ़ी पाबंदियां, ‘नो मास्क, नो सर्विस’ सिद्धांत होगा लागू

ओमीक्रॉन की वजह से पंजाब में भी बढ़ी पाबंदियां, ‘नो मास्क, नो सर्विस’ सिद्धांत होगा लागू

0
511

चंडीगढ़: पंजाब में भी कोरोना के नए मामलों में वृद्धि दर्ज की जा रही है. लगातार दूसरे दिन 400 से ज्यादा नए मामले दर्ज हुए हैं. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि पटियाला में मौजूद राजेंद्र मेडिकल कॉलेज में एक साथ 100 से ज्यादा छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री कोरोना की मौजूदा स्थिति का जायजा लेने के लिए आज आपात बैठक बुलाई थी. बैठक के बाद पंजाब में भी पाबंदियों को बढ़ाने का फैसला लिया गया है.

अमृतसर के उपायुक्त गुरप्रीत सिंह खेहरा ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कहा कि रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक गैर-ज़रूरी आवाजाही पर रोक रहेगी. रात्रि कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी. ‘नो मास्क, नो सर्विस’ के सिद्धांत का पालन किया जाएगा. सभी स्वास्थ्य कर्मियों को अपनी-अपनी ड्यूटी पर रिपोर्ट करना होगा.

अमृतसर के उपायुक्त ने कोरोना की वजह से लागू प्रतिबंधों की जानकारी देते हुए आगे कहा कि बार, सिनेमा हॉल, मॉल, रेस्तरां, स्पा, AC बसें 50% क्षमता के साथ संचालित होंगी, बशर्ते कर्मचारियों का पूर्ण टीकाकरण हो. स्विमिंग पूल और जिम बंद रहेंगे. पूरी तरह से टीकाकृत कर्मचारियों को ही सरकारी, निजी कार्यालयों में जाने की अनुमति होगी

दिल्ली में लगा वीकेंड कर्फ्यू

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बैठक के बाद कहा कि आज डीडीएमए की बैठक में सरकार ने फैसला लिया है कि दिल्ली में शनिवार और ​रविवार को कर्फ्यू रहेगा. इसके अलावा सभी सरकारी दफ़्तरों में जरूरी सेवाओं को छोड़कर सबको दफ़्तर आने से मना किया जाएगा और ऑनलाइन या वर्क फ्रॉम होम कराया जाएगा. प्राइवेट दफ़्तर 50% क्षमता के साथ काम करेंगे. मनीष सिसोदिया ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि दिल्ली में बसें और मेट्रो पूरी क्षमता के साथ चलेंगी लेकिन बसों और मेट्रो में बिना मास्क के लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/tripura-pm-modi-development-project-inaugurated/