Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पंजाब: PM मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक, प्रदर्शनकारियों की वजह से फ्लाईओवर पर फंसे रहे प्रधानमंत्री

पंजाब: PM मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक, प्रदर्शनकारियों की वजह से फ्लाईओवर पर फंसे रहे प्रधानमंत्री

0
269

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है. पंजाब पहुंचे प्रधानमंत्री हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाने के लिए बठिंडा पहुंचे थे. वहां से उनको हेलीकॉप्टर से कार्यक्रम स्थल पर जाना था. लेकिन ठंड की वजह से पड़ने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम थी. इसलिए उन्होंने सड़क से जाने का फैसला किया. पीएम मोदी का काफिला जब एक फ्लाईओवर पर पहुंचा तो देखा प्रदर्शनकारी सड़क को ब्लॉक कर रखा था. जिसकी वजह से वह फ्लाईओवर पर ही 15 से 20 मिनट तक फंसे रहे.

प्रदर्शनकारियों ने जब रोड खानी नहीं किया तो वह वहां से बठिंडा एयरपोर्ट पर वापस जाने के लिए लौट गए. इस बड़ी चूक की वजह से पीएम मोदी फिरोजपुर में होने वाली चुनावी रैली में हिस्सा नहीं ले पाए. पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक को लेकर केंद्र सरकार ने पंजाब की कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.

आज सुबह प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जानकारी दी गई थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पंजाब के फिरोज़पुर जाएंगे. प्रधानमंत्री 42,750 करोड़ रुपए से अधिक लागत की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इनमें दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस वे, फिरोज़पुर में PGI सैटेलाइट सेंटर, कपूरथला व होशियारपुर में 2 नए मेडिकल कॉलेज शामिल हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/congress-canceled-up-election-rallies/