Gujarat Exclusive > राजनीति > पंजाब में 9 साल बाद ब्लैक आउट, मायावती ने कैप्टन सरकार पर बोला हमला

पंजाब में 9 साल बाद ब्लैक आउट, मायावती ने कैप्टन सरकार पर बोला हमला

0
640

पंजाब में बिजली का बड़ा संकट खड़ा हो गया है. बिजली संकट के बीच कई जिलों में 10-12 घंटे बिजली कटौती का फैसला किया गया है. इन दिनों धान की रोपाई का वक्त है ऐसे में किसानों को बिजली कटौती की वजह से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बिजली संकट पर काबू पाने के लिए पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने कई फैसले लिए हैं. इतना ही नहीं पंजाब सरकार ने सरकारी दफ्तरों का समय कम करने के साथ ही साथ एसी को बंद रखने का निर्देश दिया है. पंजाब में जारी बिजली संकट को लेकर सियासत भी तेज हो गई है. punjab power crisis mayawati attack

पंजाब में बिजली का बड़ा संकट punjab power crisis mayawati attack

विपक्षी दल बिजली संकट के बहाने कैप्टन सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाली मायावती ने बिजली संकट को लेकर सत्ताधारी कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है. सिलसिलेवार ट्वीट कर मायावती ने इस संकट को कांग्रेस की गुटबाजी का नतीजा करार दिया.

विपक्ष को मिला हमला बोलने का मौका punjab power crisis mayawati attack

बसपा सुप्रीमो मायावती ने पंजाब में बिजली संकट को लेकर लिखा “पंजाब में बिजली के गंभीर संकट से आमजन-जीवन, उद्योग-धंधे व खेती-किसानी आदि बुरी तरह से प्रभावित, जो यह साबित करता है कि वहाँ की कांग्रेस सरकार आपसी गुटबाजी, खींचतान व टकराव आदि में उलझकर जनहित व जनकल्याण की ज़िम्मेदारी को तिलांजलि दे चुकी है, जिसका जनता को संज्ञान लेना ज़रूरी.

इस मामले को लेकर एक अन्य ट्वीट में मायावती ने लिखा “अतः पंजाब के बेहतर भविष्य व राज्य में वहाँ के लोगों की भलाई इसी में निहित है कि वे कांग्रेस पार्टी की सरकार से मुक्ति पाएं तथा आगामी विधानसभा आमचुनाव में शिरोमणि अकाली दल व बी.एस.पी. गठबंधन की पूर्ण बहुमत वाली लोकप्रिय सरकार बनाना सुनिश्चित करें, ऐसी मेरी सभी से गुज़ारिश.” punjab power crisis mayawati attack

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/uttarakhand-new-cm-announcement/