Gujarat Exclusive > देश-विदेश > चुनाव से पहले खुफिया एजेंसियों ने दी चेतावनी, कहा- पंजाब के हालात कश्मीर से भी ज्यादा नाजुक

चुनाव से पहले खुफिया एजेंसियों ने दी चेतावनी, कहा- पंजाब के हालात कश्मीर से भी ज्यादा नाजुक

0
286

नई दिल्ली: खुफिया एजेंसियों ने चुनाव से पहले पंजाब में संभावित आतंकी हमलों की चेतावनी जारी की है. इस संबंध में राज्य पुलिस को संवेदनशील प्रतिष्ठानों की सुरक्षा कड़ी करने और सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखने को कहा गया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि संभावित आतंकवादी गतिविधि के मामले में राज्य पुलिस को पहले ही कई सुरक्षा उपायों की सलाह दी जा चुकी है. स्थिति पर नजर रखी जा रही है. केंद्रीय खुफिया एजेंसी इस संबंध में राज्य पुलिस और स्थानीय खुफिया एजेंसी के साथ समन्वय कर रही है.

वरिष्ठ अधिकारी ने आगे कहा कि इस संबंध में हमने राज्य की खुफिया एजेंसी के अधिकारियों के साथ बैठक की है और आतंकवादी गतिविधियों के बारे में चेतावनी दी है. हमें सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि पंजाब की मौजूदा स्थिति कश्मीर से कहीं ज्यादा नाजुक है.

उन्होंने कहा कि कुछ महीने पहले सीमा क्षेत्र में ड्रोन गतिविधियों को देखा गया था, जहां से विस्फोटक और हथियार भारतीय क्षेत्र में लाए गए थे. इसका इस्तेमाल राज्य में कानून-व्यवस्था को अस्थिर करने के लिए किए जाने की संभावना है. बता दें कि कल लुधियाना जिला कोर्ट में एक धमाका हुआ था. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब के लुधियाना में जिला अदालत परिसर में गुरुवार को हुए विस्फोट पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए थे.

गुरदासपुर सेक्टर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ ने एक घुसपैठिए को मार गिराया था. अमृतसर और गुरदासपुर में मारे गए युवकों की पहचान नहीं हो पाई है. इसके अलावा 20 दिसंबर को पंजाब के गुरदासपुर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास ड्रोन को देखा गया था. बीएसएफ के जवानों ने पांच राउंड फायरिंग की लेकिन वह पाकिस्तान सीमा में लौट गया था.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/allahabad-high-court-up-elections-postponed-appeal/