Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत, किसान आंदोलन से चर्चा में आए थे

पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत, किसान आंदोलन से चर्चा में आए थे

0
394

किसान आंदोलन के बाद सुर्खियों में आए पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू की मंगलवार 15 फरवरी को एक सड़क हादसे में मौत हो गई. हरियाणा के खरखोडा एसएचओ ने कुंडली-पलवल एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसे में दीप सिद्धू की मौत की पुष्टि की है.

दीप सिद्धू वही शख्स हैं जो 26 जनवरी 2021 को दिल्ली में हुई ट्रैक्टर रैली के दौरान चर्चा में आए थे. उन पर लाल किले पर निशान साहिब (सिखों का पारंपरिक भगवा झंडा) और किसानों का हरा-पीला झंडा लहराने का आरोप लगा था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ”दीप सिद्धू स्कॉर्पियो कार चला रहा था इसी दौरान सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गया था.

हादसे के वक्त दीप सिद्धू की महिला मित्र भी कार में थी लेकिन वह बाल-बाल बच गई. उसका नाम रीना है. हादसा सोनीपत खरखोडा थाना क्षेत्र का है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सोनीपत सिविल अस्पताल भेज दिया है.

दीप पंजाब के रहने वाले हैं, दीप ने कानून की पढ़ाई के बाद 2017 में एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने पंजाबी फिल्म ‘जोरा दास नंबरिया’ में एक गैंगस्टर की भूमिका निभाई, जिसके बाद उन्हें पंजाबी फिल्म उद्योग में जाना जाने लगा था. दीप सिद्धू किसानों के आंदोलन के दौरान लाल किले की हिंसा में नाम आने के बाद चर्चा में आए थे.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bollywood-music-composer-bappi-lahiri-passes-away/